महावीर रांका ने किया हेरिटेज वाईब्स रेसोर्ट कैफै का शुभारम्भ
बीकानेर। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र रामसा पीर बिल्डिंग मैटेरियल के पास वाली गली, 5 नम्बर रोड़ पर बुधवार को हेरिटेज वाईब्स रेसोर्ट कैफै का शुभारम्भ यूआईटी के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता महावीर रांका ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दिलीप बांठिया भी अतिथि के रुप में मौजूद रहे।
कैफे के संचालक धीरज शर्मा, धर्मेश शर्मा ने संयुक्त रुप से बताया कि उनके यहां पर किटी पार्टी, बर्थ डे पार्टी, मैरीज एनीवर्सरी, क्लब मीटिंग, कपल किटी, पुल पार्टी, रिंग सैरेमनी, लंच-डिनर, प्री वैडिंग शूट इत्यादि कार्यक्रम बुक किए जा सकते हैं। अतिथियों का स्वागत करने वालों में देवेंद्र गहलोत, मनोज कुमार शर्मा, शिव पंचारिया, अनिल जाजड़ा, अरविंद भोजक, रविकांत जोशी शामिल रहे। वहीं इस खास मौके पर नरेश जोशी, नारायण छंगाणी, रामेश्वर कुमावत सहित अनेक मौजूद रहे।