अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी की बैठक बेंगलूरु में संपन्न – Chhotikashi.com

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी की बैठक बेंगलूरु में संपन्न

बेंगलूरु। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यकारिणी समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया की अध्यक्षता में यहां के हरियाणा भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में देश के अनेक प्रांतों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन के विभिन्न संगठनात्मक एवं कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने कहा, सम्मेलन की गतिविधियां आबाध रूप से जारी है एवं सभी क्षेत्रों में हम प्रयास कर रहे हैं कि सम्मेलन का लाभ समाज के सभी अंगों को निरंतर मिलता रहे। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में 25 शाखाओं की बढ़ोतरी हुई है एवं आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर जैसे प्रदेशों में नई-नई शाखाएं खुली है। लगभग 2500 सदस्यों की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल, सिक्किम एवं बिहार के विभिन्न शहरों का भ्रमण किया एवं स्थानीय सम्मेलन के सदस्यों से वार्तालाप के जरिए समाज को मजबूती प्रदान करने की दिशा में सतत प्रयास जारी रहा है। भागलपुर दौरे पर समाज के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा का भी अभिनंदन किया गया। सिक्किम दौर की भी स्थानीय समाज में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है एवं सिक्किम में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में नई-नई पहल हो रही है जिसका समाज में अच्छा प्रभाव पड़ रहा है। रोजगार के अलावा व्यापार प्रकोष्ठ का भी गति दिनों में शुरुआत हुई है एवं समाज के लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। समाज को सम्मेलन के साथ जोड़ने के लिए और भी द्रूत गति से प्रयास किया जा रहे हैं। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने गत 3 महीने की गतिविधियों के बारे में सदस्यों को अपना प्रतिवेदन पेश किया।सम्मेलन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाडोदिया, पूर्व अध्यक्ष संतोष सराफ ने संबोधित करते हुए विभिन्न विषयों पर अपना मार्गदर्शन दिया। मधुसूदन सिकरिया ने भी अपने-अपने क्षेत्र में सम्मेलन की गतिविधियों के बारे में बैठक को जानकारी दी। विभिन्न प्रदेशों से आए अध्यक्षों एवं महामंत्रियों ने भी अपने-अपने प्रदेशों की गतिविधियों से सभी महानुभावों को अवगत कराया। प्रारंभ में कर्नाटक प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल एवं प्रादेशिक महामंत्री शिव कुमार की टेकरीवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। मारवाड़ी सम्मेलन की परिधि शाखा के श्रीमती माया अग्रवाल एवं सदस्याओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस बैठक के पहले संविधान संशोधन के संबंध में एक औपचारिक बैठक आयोजित की गई जिसमें अनेक राज्यों के पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं प्रस्तावित संसाधनों के बारे में उपयुक्त निर्णय लिए गए। दोनों बैठकों के बाद में शाम के सत्र में परिधि शाखा द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें राजस्थानी नृत्य एवं अन्य आयोजन किया। कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुभाष अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेते हुए श्री कर्नाटक प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष शिवकुमार टेकरीवाल, कर्नाटक महिला परिधि की अध्यक्ष श्रीमती माया अग्रवाल, कर्नाटक प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपअध्यक्ष एवं कर्नाटक प्रांत के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश तोदी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ आदि ने शिरकत की।


Join Whatsapp 26