व्यापारियों की समस्याओं पर सरकार के साथ चर्चा कर होगा निस्तारण : सुनील सिंघी – Chhotikashi.com

व्यापारियों की समस्याओं पर सरकार के साथ चर्चा कर होगा निस्तारण : सुनील सिंघी

  टीडीसीसीआई व राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में व्यापारी सम्मेलन आयोजित      बेंगलूरु। तुमकुरु जिला वाणिज्य एवं उद्योग संघ (टीडीसीसीआई) व राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार, नई दिल्ली के तत्वावधान में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन यहां तुमकुरु में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तुमकुरु व्यापार संघ के अध्यक्ष गिरीश द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। उन्होंने टीडीसीसीआई द्वारा तैयार किए गए ज्ञापन को भी प्रस्तुत किया। इस दौरान राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने कल्याण बोर्ड की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के साथ चर्चा कर हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार की पेंशन, मेडिक्लेम व एक्सीडेंट योजनाओं की जानकारी दी। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. परमेश्वर ने अपने संबोधन में कहा कि बेंगलूरु को छोड़कर, तुमकुरु जिला तेजी से विकासशील जिलों में से एक है और इसे ग्रेटर बेंगलूरु कहा। उन्होंने यह भी बताया कि तुमकुरु में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और मेट्रो ट्रेन लाइन सर्वे डीपीआर के लिए टेंडर दिया गया है। बोर्ड के सदस्य प्रकाश पिरगल ने बताया कि बहुत जल्द ही व्यापारियों और उनके दुकानों में काम करने वालों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु एक कैम्प आयोजित किया जाएगा और व्यापारियों की किसी भी समस्या को उच्चतम स्तर तक ले जाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस कार्यक्रम में तुमकुरु नगर की एसोसिएशनों, सहकारी बैंकों अन्य संघ संस्थाओं के अध्यक्ष, पदाधिकारी, निदेशक, व्यापारी, उद्योगपति, वाणिज्यिक उद्यमी, ऑडिटर, लेखा परीक्षक, संस्था के पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष, निदेशक, विशेष आमंत्रित अतिथि और अन्य लोग शामिल हुए।


Join Whatsapp 26