दिलीप सुराना के नेतृत्व में स्कूली विद्यार्थियों को प्रदान की यूनिफॉर्म : राजस्थान कॉस्मो फाउंडेशन ट्रस्ट की अभिनव पहल – Chhotikashi.com

दिलीप सुराना के नेतृत्व में स्कूली विद्यार्थियों को प्रदान की यूनिफॉर्म : राजस्थान कॉस्मो फाउंडेशन ट्रस्ट की अभिनव पहल

बेंगलूरु। यहां श्रीरामपुरम स्थित भारतीय विद्या भवन में राजस्थान कॉस्मो फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से विश्व विख्यात प्रतिष्ठित भामाशाह दिलीप सुराना (माइक्रोलेब) के सौजन्य एवं नेतृत्व में 720 छात्र छात्राओं को यूनिफार्म वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि स्वयं दिलीप सुराना थे। उन्होंने संस्था के विविध रचनात्मक कार्यों की सहाराणा की, साथ ही आगे भी ऐसे ही काम करने का हौसला दिया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान कॉस्मो फाउंडेशन ट्रस्ट पिछले 19 वर्षों से स्कूल यूनिफॉर्म दान कर रहा है और अब तक लगभग 1,50,000 यूनिफॉर्म दान कर चुका है। इस वर्ष, आरसीसी अध्यक्ष निशांत बाफना के नेतृत्व में, क्लॉथ बैंक के चेयरमैन नीरज खिवेंसरा का लक्ष्य 20,000 यूनिफॉर्म और 1000 फुटबॉल ग्रामीण स्कूलों में वितरित करना है। इस वर्ष, टीम ने अपने परोपकारी कार्यों को एक कदम और आगे बढ़ाने का निर्णय भी लिया है। उन्होंने न केवल यूनिफॉर्म बल्कि खेल उपकरण भी प्रदान करने की घोषणा की है, जिससे खिलाड़ियों को अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक संसाधन मिल सके। यह कदम खेल समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि उनके प्रदर्शन में भी सुधार होगा। इस अवसर पर, आरसीसी के सदस्य किशन सुराना, संजय भंडारी, विमल सोनेगरा, नितिन सोनेगरा, विकास जैन, दीपा तलेरा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी आरसीसी के सचिव विक्रम बाफना ने दी। बाफना के मुताबिक इस से पहले गत दिनों राजस्थान कॉस्मो फाउंडेशन ट्रस्ट ने अपने संघ के 60 सदस्यों की उपस्थिति में महानगर के कुनिगल और सोलूर सेक्टर्स में 317 स्कूलों के 8500 स्कूल यूनिफॉर्म वंचित छात्रों को प्रदान की थी।


Join Whatsapp 26