रूपचंद मोहनलाल एंड कंपनी ने नोखा रोड पर तीसरे आउटलेट का भव्य शुभारंभ किया – Chhotikashi.com

रूपचंद मोहनलाल एंड कंपनी ने नोखा रोड पर तीसरे आउटलेट का भव्य शुभारंभ किया

  बीकानेर। प्रसिद्ध मिठाई, नमकीन, और बेकरी के लिए जाने जाने वाली रूपचंद मोहनलाल एंड कंपनी ने शनिवार को अपने तीसरे आउटलेट का नोखा रोड पर भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर जुगल किशोर ओझा उर्फ पूजारी बाबा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और शुभारंभ किया। कंपनी के डायरेक्टर राजेंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस नए आउटलेट में लगभग सवा दो सौ प्रकार की मिठाइयां, नमकीन, बेकरी उत्पाद और रेस्टोरेंट सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा है, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो। श्रीराम अग्रवाल, जो कंपनी के अन्य प्रमुख सदस्य हैं, ने बताया कि कंपनी के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह तीसरा आउटलेट खोला गया है। उन्होंने कहा कि यह आउटलेट गंगाशहर, भीनासर, किश्मीदेसर और रानीबाजार के ग्राहकों की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। इस आउटलेट में रूपजी का प्रसिद्ध दही और पनीर भी उपलब्ध है, जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। गौरतलब है कि कंपनी के दो अन्य आउटलेट बड़ा बाजार और जस्सूसर गेट के बाहर संचालित हो रहे हैं, जहां से कंपनी ने अपनी पहचान बनाई है।


Join Whatsapp 26