सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन को ‘नैक’ मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड – Chhotikashi.com

सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन को ‘नैक’ मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड

          छात्र उन्मुख और उद्योग तथा कौशल आधारित, समग्र विकास और विश्व स्तरीय शिक्षा देने पर 'सूर्यदत्त' का जोर : प्रो. डॉ संजय बी. चोरडिया         पुणे। सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन (एसआईएमएमसी) को शैक्षणिक संस्थानों के मूल्यांकन में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रमाणन परिषद (एनएएसी) द्वारा 'ए' ग्रेड से सम्मानित किया गया है। इस प्रतिष्ठित संगठन से मिली मान्यता शिक्षा में उत्कृष्टता और गुणवत्ता मानकों को बढ़ाने के लगातार प्रयासों के प्रति सूर्यदत्त की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। नैक द्वारा मूल्यांकन की यह प्रक्रिया सितंबर के पहले सप्ताह में की गई थी। इसमें संस्थान के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रदर्शन का व्यापक मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में 'ए' ग्रेड हासिल किया, जिससे पाठ्यक्रम पहलुओं, शिक्षण, सीखने और मूल्यांकन, अनुसंधान, नवाचार और विस्तार, बुनियादी ढांचे और सीखने के उपकरण, छात्र जुड़ाव और प्रगति के साथ-साथ शासन का प्रभावी उपयोग साबित हुआ। नेतृत्व एवं प्रबंधन श्रेणी पर अपनी छाप छोड़ी। सूर्यदत्त के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ संजय बी. चोरडिया ने इस सफलता पर खुशी और संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि नैक से 'ए' ग्रेड ने हमारा मनोबल बढ़ाया है और हमें और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। इस सफलता में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं की समर्पित भावना से की गई कड़ी मेहनत एवं भागीदारी महत्वपूर्ण है। सूर्यदत्त समूह समसामयिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के दृष्टिकोण से प्रेरित है, हमारा मिशन उद्योग की वर्तमान जरूरतों के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान और कौशल आधारित प्रशिक्षण के साथ सभी के लिए शिक्षा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करते रहेंगे। 'सूर्यदत्त' समूह का 'एसआईएमएमसी' प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण संस्थान है। इसे पिछले छह वर्षों से एआईसीटीई–सीआईआई रैंकिंग में प्लैटिनम रैंकिंग और शीर्ष पचास बी स्कूलों में प्लैटिनम रैंकिंग प्राप्त हुई है। संस्थान पेशेवर नेतृत्व विकसित करने के लिए नवीन शिक्षण विधियों, अत्याधुनिक अनुसंधान और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देता है। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से संबद्ध, पूर्णकालिक, एमबीए और एमसीए, बीबीए, बीसीए पाठ्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अनुमोदन से संचालित किए जाते हैं। 'सूर्यदत्त' में विद्यार्थियों के विकास के लिए अद्वितीय शिक्षा शास्त्र को अपनाया गया है। इसमें अनुभवात्मक, व्यापक, एकीकृत, पूछताछ-उन्मुख, शिक्षार्थी-केंद्रित, चर्चा-आधारित, लचीला और आनंददायी शिक्षण शामिल है। स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यहां एक इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर चलाया जाता है। छात्रों में उद्यमशीलता का दृष्टिकोण विकसित करने के लिए स्टार्टअप फेस्टिवल, डिजाइन थिंकिंग वर्कशॉप, व्यावहारिक शिक्षण सत्र, बिजनेस आइडिया प्रतियोगिताएं, सेमिनार, हैकथॉन, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन और यात्राएं आदि आयोजित किए जाते हैं। अनुसंधान और नवाचार गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए यहां एआईएमए बिज़ लैब, इनोवेशन नेक्स्ट लैब, एआई लैब के रूप में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए गए हैं। छात्रों को उद्योग क्षेत्र में नए रुझानों और बदलावों को समझने के लिए मार्गदर्शन किया जाता है, इसमें एल्युमीनियम सेल की भागीदारी महत्वपूर्ण है। संस्थान को दी गई ए श्रेणी से संस्थान को स्वायत्तता प्राप्त करना संभव हो गया है। इसके लिए संस्था प्रबंधन लगातार प्रयासरत है. नई नीति के अनुसार, इससे संस्थान को नए पाठ्यक्रम शुरू करने में मदद मिलेगी जो छात्रों के लिए आवश्यक हैं। संस्थान का संकल्प है कि वर्ष 2025-26 से ऐसे पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे।


Join Whatsapp 26