सज गया कृष्णगिरी में मां का दरबार, प्रवेश द्वार पर अद्भुत 40 फीट के लक्ष्मीवाहन उल्लू के विशालतम आकार – Chhotikashi.com

सज गया कृष्णगिरी में मां का दरबार, प्रवेश द्वार पर अद्भुत 40 फीट के लक्ष्मीवाहन उल्लू के विशालतम आकार

    कृष्णगिरी शक्ति महोत्सव का आगाज आज से, कष्ट नाशक देवी महाकथा–स्तुति व महाशक्ति साधना होगी     शक्ति पीठाधिपति श्री वसंत विजय जी महाराज की निश्रा पाने देश दुनिया भर से पहुंच रहे श्रद्धालु     कृष्णगिरि। विभिन्न कलाकृतियों में जगत जननी देवी मां के 21 रूप तथा महालक्ष्मीजी के वाहन उल्लू के विशालतम आकार को अद्भुत 40 फीट में प्रवेश द्वार पर विराजित किया गया है, यह सब अलौकिक और दिव्य आयोजन नवरात्रि पर्व के मद्देनजर पवित्र पावन श्री कृष्णगिरी शक्तिपीठ तीर्थधाम में भक्ति की शक्ति के रूप में विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। शक्ति पीठाधिपति एवं राष्ट्रसंत पूज्य गुरुदेव श्री वसंत विजय जी महाराज की पावन निश्रा में मां से साक्षात्कार करने, उनके आभामंडल का वृहद गुणगान सुनने का अवसर 3 अक्टूबर गुरुवार से प्रारंभ होगा। इस दौरान शक्तिपीठ में प्रतिदिन मां पद्मावतीजी की चमत्कारिक प्रतिमा का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक, पूजन, श्रृंगार व आरती के साथ-साथ शाम को भजनों की प्रस्तुतियां होगी। वहीं सुबह एवं दोपहर–शाम के सत्र में जाप, अनुष्ठान, मां की महाकथा एवं प्रवचन व्याख्यान श्रृंखला तथा हवन यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। तीर्थ धाम के डॉ संकेश छाजेड़ ने बताया कि 3 से 12 अक्टूबर तक 10 दिनों में कृष्णगिरी शक्ति महोत्सव में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालू भक्तजन कृष्णगिरी तीर्थ धाम पहुंच रहे हैं। डॉ संकेश ने बताया कि सांसारिक व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के दुख कष्टों के नाश व कल्याणमय आनंद के लिए महाशक्ति साधना, देवी महाकथा व स्तुति तथा महालक्ष्मी कार्यसिद्धि महायज्ञ श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम में होगा। जिसके तहत भारत में पहली बार स्वर्ग तुल्य अति भव्य पंडाल में शक्ति के विशिष्ट रूपों की 21 दिव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई है, वहीं पंडाल के मुख्य द्वार पर शुभ तरंगे फैलाता हुआ मां लक्ष्मीजी के वाहन उल्लू की 40 फीट ऊंची और 20 फीट चौड़ी दो विशाल प्रतिमाएं विराजित की गई है। रंग रोगन, सजावट व आकर्षक लाइटिंग के साथ जग मग हो रहे तीर्थ धाम में पूज्य गुरुदेव श्री वसंत विजय जी महाराज द्वारा 36 कुंडली भव्य मां लक्ष्मी कार्य सिद्धि महायज्ञ में देवों की प्रसन्नता के लिए अनेक दुर्लभ औषधीयों , घी मेवे आदि की आहुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तीर्थ धाम के अधिकृत यूट्यूब चैनल थॉट योगा व संस्कार टीवी चैनल पर लाइव प्रसारित होगा।


Join Whatsapp 26