भगवती महागौरी की महिमा का बखान शब्दों में नहीं किया जा सकता : राष्ट्रसंत श्री वसंत विजय जी महाराज – Chhotikashi.com

भगवती महागौरी की महिमा का बखान शब्दों में नहीं किया जा सकता : राष्ट्रसंत श्री वसंत विजय जी महाराज

            "कृष्णगिरी वाली पद्मावती मां" नाम से बनेगा टीवी सीरियल शो, नवरात्री अष्टमी को हुआ एग्रीमेंट     कृष्णगिरी। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम कृष्णगिरी में भारत की दिव्यतम नवरात्रि श्री कृष्णगिरी शक्ति महोत्सव में अष्टमी तिथि पर यहां एक एग्रीमेंट पूज्य गुरुदेव श्री वसंत विजय जी महाराज की पावन निश्रा में साइन किया गया, जिसके तहत "कृष्णगिरी वाली पद्मावती मां" के नाम से टीवी सीरियल शो बनेगा। इसके लिए मुंबई से मशहूर राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सीएल सैनी अपनी टीम के साथ कृष्णगिरी पहुंचे थे। इससे पूर्व श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा वाचन में राष्ट्रसंत श्री वसंत विजय जी महाराज ने गुरुवार, अष्टमी तिथि एवं महागौरी की महिमा का विस्तृत उल्लेख किया, लेकिन साथ ही कहा कि महागौरी भगवती की महिमा का बखान शब्दों में नहीं किया जा सकता। अतिपराशक्ति महागौरी जो उज्जवल रूप वाली है, जिनका सभी रूपों में सर्वोत्तम रूप है। पूज्यश्री ने कहा कि मां के नाम अनंत है मगर शक्तिमई जगत जननी एक ही है। उन्होंने बताया कि आयोजन के आठवें दिन देवी मां महागौरी को वंदन करने से भक्तों को मानसिक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के साथ आंतरिक शक्ति का संचार होता है। वे बोले, महागौरी का स्वरूप अत्यंत दिव्य एवं आकर्षक होता है। जिनकी आराधना करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होकर भक्तों को सफलता की प्राप्ति होती है। इस मौके पर उन्होंने भद्रकाली कवच एवं सौभाग्य कवच का वाचन करके भक्तजनों के शत्रुओं के दमन एवं दुर्भाग्य का नाश कर आशीर्वाद प्रसाद प्रदान किया। देवों के देव महादेव, महिमा शनिदेव की, परमावतार श्रीकृष्णा सहित करीब 25 आध्यात्मिक टीवी सीरियल शो बनाने वाले सीएल सैनी के साथ श्रीपार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम के ट्रस्ट द्वारा एग्रीमेंट किया गया, जो कृष्णगिरी वाली देवी मां पद्मावती के गुणगान गाथा, कलयुग में साक्षात चमत्कारों का टीवी सीरियल शो बनाएंगे। सैनी ने इस दौरान बताया कि पूज्यश्री के दिव्य मार्ग निर्देशन में उनका परम सौभाग्य है कि वह पहली बार किसी ऐसे आध्यात्मिक सीरियल का निर्माण करेंगे जिसमें भक्ति, भाव, श्रद्धा, सनातन के साथ मां पद्मावती की उत्कृष्ट लीला, महिमा को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित कर घर घर में टीवी के माध्यम से पहुंचाएंगे। जिससे हर व्यक्ति का जीवन श्रेष्ठ व सफल बन सके। कार्यक्रम में कृष्णगिरी के विधायक अशोक कुमार एवं सेलम से समाजसेवी, भामाशाह गुरु भक्त विजय गोयल ने भी शिरकत की। तीनों अतिथिवृंद का डॉ संकेश छाजेड़, राजू सोनी व रितेश नाहर आदि ने स्वागत सत्कार किया। आयोजन का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल एवं यूट्यूब चैनल थॉट योगा पर लाइव किया गया। प्रतिदिन की भांति प्रातः के सत्र में देवी मां पद्मावतीजी का केशर मिश्रित दुग्ध अभिषेक एवं जाप अनुष्ठान तथा शाम के सत्र में हवन यज्ञ में आहुतियां व पंच दीपों से सामूहिक महाआरती की गई। तीनों समय का भोजन प्रसाद भी बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए श्रद्धालुजन तीर्थ धाम में प्राप्त कर नवरात्रि पर्व का आनंदोंमय उल्लास प्राप्त कर रहे हैं। संगीतमय भजनों की प्रस्तुत करने अनेक कलाकार भी कृष्णगिरि में रोजाना भक्तों की मां के प्रति भक्ति को प्रबल कर रहे हैं। सद्गुणी, संस्कारी स्व. रतन टाटा को किया याद.. एक दिवस पूर्व भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर राष्ट्रसंत श्री वसंत विजय जी महाराज ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पूज्य गुरुदेव ने कहा कि टाटा समूह के फाउंडर जमशेद टाटा एक आदर्श पुरुष हुए, जिन्होंने संत समाज को अपनी श्रेष्ठता से उत्कर्ष चरम सीमा पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अविश्वसनीय 839 लाख हजार करोड़ रुपयों का चैरिटी हेतु दान किया था। उन्हीं के वंशज रतन टाटा ने भी विश्व में अपनी कीर्ति बढाई तथा सदैव धर्म, संस्कार, सद्गुण एवं राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया। लोक कल्याण के अनेक कार्य जिनमें चिकित्सा के क्षेत्र में कैंसर के निशुल्क इलाज की व्यवस्था उन्होंने सुचारू की, ऐसे लोगों को याद करने से हमारे सद्गुण संस्कार भी श्रेष्ठ बनते हैं।


Join Whatsapp 26