श्रीराम फाइनेंस ने राजस्थान में की “टू-व्हीलर लोन पात्रता वाउचर” लॉन्च करने की घोषणा – Chhotikashi.com

श्रीराम फाइनेंस ने राजस्थान में की “टू-व्हीलर लोन पात्रता वाउचर” लॉन्च करने की घोषणा

  जयपुर। श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने आज "टू-व्हीलर लोन पात्रता वाउचर" लॉन्च करने की घोषणा की, जो इस त्योहारी सीजन में अपने सपनों का टू-व्हीलर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक अभिनव और अपनी तरह का पहला टू-व्हीलर लोन समाधान है। वाई एस चक्रवर्ती, एमडी व सीईओ, श्रीराम फाइनेंस ने कहा, "हमें टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर पेश करते हुए गर्व हो रहा है, जो इस त्यौहारी सीजन में अपने टू-व्हीलर खरीदने का इरादा रखने वाले सभी ग्राहकों के लिए अपनी तरह की पहली पहल है। ग्राहकों को श्रीराम फाइनेंस की वेबसाइट या श्रीराम वन ऐप पर जाना होगा, अपने बारे में तथा जिस टू-व्हीलर को वे खरीदना चाहते हैं उसके बारे में सामान्य विवरण भरना होगा और कुछ ही क्षणों में उन्हें डाउन पेमेंट राशि तथा लोन पात्रता सहित लोन राशि का विवरण मिल जाएगा। इसके बाद उन्हें बस अपना टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर डाउनलोड करके उसे डीलरशिप पर श्रीराम फाइनेंस के प्रतिनिधि के सामने लोन आवेदन स्वीकृति के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करना होगा और यह प्रक्रिया आमतौर पर 10 मिनट के अंदर पूरी हो जाती है। लोन 24 घंटे में वितरित हो जाता है और ग्राहक अपने सपनों के टू-व्हीलर घर ले जा सकते हैं। अभियान में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान राज्यों में हीरो, सुजुकी, टीवीएस, यामाहा और रॉयल एनफील्ड जैसे ओईएम के साथ साझेदारी में एक्सचेंज लोन मेले भी शामिल है।


Join Whatsapp 26