PHC पलाना में पीने योग्य जल शोधक प्रणाली एनएलसी इंडिया द्वारा स्थापित कर भेंट
बीकानेर। एनएलसी इंडिया लिमिटेड बरसिंगसर परियोजना की सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत गांव में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 150 लीटर इनबिल्ट वॉटर कूलर के साथ पीने योग्य जल शोधक प्रणाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलाना में स्थापित कर स्वास्थ्य केंद्र को भेंट दी गई.
इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले रोगियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो पाएगी इस मौके पर एनएलसी इंडिया लिमिटेड बरसिंगसर परियोजना के महाप्रबंधक जी वेंकट चलापति एवं उपमुख्य अभियंता अभिषेक शर्मा के साथ ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर रमेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर रमेश कुमार गुप्ता एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रियांशी मारू के साथ स्वास्थ्य केंद्र का अन्य कर्मचारी उपस्थित थे इस मौके पर महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य केंद्र में भविष्य में किए जाने वाले कार्यों का विवरण भी दिया जैसे कि वहां पर बिल्डिंग का रिनोवेशन होगा और सोलर प्लांट की स्थापना होगी.