बेंगलूरु में केएमवाईएफ डेंटल केयर वैन का लोकार्पण – Chhotikashi.com

बेंगलूरु में केएमवाईएफ डेंटल केयर वैन का लोकार्पण

  बेंगलूरु। मानव सेवा में अग्रणी संस्था कर्नाटक मारवाड़ी यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में जयनगर स्थित केएमवाईएफ डीआर रांका डायलिसिस सेंटर के परिसर में कन्नड़ राज्योत्सव के अंतर्गत श्रीवाणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित नई केएमवाईएफ डेंटल केयर वैन का उद्घाटन कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडुराव के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख समाज सेवी बाबूलाल रांका द्वारा कर्नाटक ध्वज को फहराकर किया गया। तत्पश्‍चात् दीप प्रज्ज्वलन दिनेश गुंडुराव, बाबूलाल रांका, अशोक रांका, फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश सांखला, डेंटल केयर के संयोजक धीरज कोचेटा, अभिषेक संचेती, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. उत्तम खींचा प्रकाश रांका आदि सदस्यों ने किया। मंत्री दिनेश गुंडुराव ने केएमवाईएफ की गतिविधियों को देखकर प्रशंसा करते हुए उपस्थितों को आशवस्त किया कि राज्य सरकार फेडरेशन की सेवा कार्यों में सहयोग देने के लिए हमेशा आगे रहेगी। गुंडुराव ने कहा कि फेडरेशन द्वारा संचालित निःशुल्क डेंटल सेवाएं निःसंदेह जरूरतमंदों के लिए उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर कृत्रिम पांव शिविर के चेयरमैन एफआर सिंघवी, डायलिसिस योजना के चेयरमैन कुशल पिरगल, केएमवाईएफ हेल्थ केयर सेंटर के चेयरमैन विजय भंडारी, मातृछाया की त्रिशला कोठारी एवं महिला सदस्यगण, रोटरी इंदिरानगर के पीयूष जैन, फेडरेशन के सदस्य एवं कई गणमान्य व्यक्ति इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश पिरगल ने किया। धन्यवाद उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंघी ने दिया।


Join Whatsapp 26