रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के चुनाव शुरु, परिणाम आएंगे 12 को
बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के चुनाव बुधवार से शुरु हुए। यह चुनाव 6 दिसम्बर तक होंगे और परिणामों की घोषणा 12 दिसम्बर को होगी। जानकारी के मुताबिक चुनाव में उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस), नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन (एनडबल्यूआरईयू), उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ समेत चार संगठनों के बीच मान्यता को लेकर मतदान बुधवार से शुरु हुआ है। बीकानेर मंडल में 23 बूथ बनाए गए। जिसमें से दो बीकानेर में एक डीआरएम दफ्तर और दूसरा लालगढ़ में है। मंडल में वर्तमान में लगभग दस हजार मतदाता हैं। मंडल में बीकानेर रेलवे स्टेशन में 966, लालगढ़ में 899, रेलवे वर्कशॉप मेें 842, लूनकरनसर, श्रीकोलायत, श्रीडंूगरगढ़ के रेलकर्मी भी वोट डाल रहे हैं। 35 प्रतिशत से अधिक वोट लेने वाली यूनियनों को मान्यता मिलेगी। चार-पांच दिसम्बर को रेलकर्मी वोट डालेंगे वहीं विभिन्न स्थानों पर रनिंग स्टाफ के लिए वोट देने के लिए 6 दिसम्बर का दिन तय किया गया। चुनाव में 4 संगठनों के बीच मान्यता को लेकर मतदान बुधवार से शुरु हुए हैं। जिसमें से 2 यूनियनों को मान्यता मिलेगी जो आगामी पांच साल तक रेल कर्मचारियों के हितों की बात उठा सकेंगे। मान्यता प्राप्त संगठन के साथ रेलवेकर्मियों के हितों की बात उठाने के लिए अधिकृत होंगे।