श्वसन रोग परामर्श एवं जांच शिविर : अस्थमा और श्वसन समस्याओं के लिए विशेष सुविधा !
बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित सुदर्शन मेडिकोज में श्वसन रोग परामर्श और जांच शिविर लगाया गया। शिविर में डॉ. रवि चांडक की परामर्श पर 30 मरीजों की निशुल्क पीएफटी जांच की गई । शिविर में कुल 34 मरीजों को परामर्श दी गई। डॉ चांडक ने बताया कि शिविर में जांच के बाद पता चला कि अस्थमा पीड़ित मरीज थे। इनमें से कुछ गंभीर अस्थमा के मरीज भी ट्रेस हुए हैं। बता दे कि शहर के मुरलीधर व्यास नगर स्थित सुदर्शन मेडिकोज पर माह के पहले और तीसरे शनिवार को श्वसन रोग परामर्श और जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है ।
शिविर में प्रसिद्ध श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि चाण्डक (MBBS, MD, DNB, DM) अपनी सेवाएं दे रहे हैं । डॉ. चाण्डक वर्तमान में पी.बी.एम. अस्पताल, बीकानेर में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं और श्वसन रोगों के इलाज में विशेषज्ञ माने जाते हैं।
अस्थमा और श्वसन समस्याओं की पहचान करें
यदि आप या आपके परिवार के किसी सदस्य को निम्नलिखित समस्याएं हैं, तो यह शिविर आपके लिए उपयोगी हो सकता है:
दम घुटना
लगातार खांसी और कफ
छाती में जकड़न और घरघराहट
सांस लेने में कठिनाई
एलर्जी और बार-बार छींक आना
पुराना अस्थमा और पुरानी खांसी
जांच और परामर्श की सुविधाएं
डॉ. चाण्डक अस्थमा, एलर्जी, सीओपीडी (COPD), आईएलडी (ILD), OSA और जटिल फेफड़े के रोगों का इलाज विशेषज्ञता से करते हैं। मरीज यहां अपनी फेफड़ों की जांच करवा सकते हैं और सही उपचार की सलाह ले सकते हैं। सुदर्शन मेडिकोज, परशुराम द्वार के पास, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर में हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को सायं 6:30 बजे से 8 बजे तक परामर्श के लिए संपर्क करें.
वीरेन्द्र जोशी (मोबाइल: 98291-22361) के अनुसार शिविर समय पर पहुंचकर अपनी और अपने परिवार की श्वसन समस्याओं का सही समाधान प्राप्त करें।