आईवीएएफ ने ज्योतिषाचार्य पुजारी डॉ नरोत्तमजी को इंटरनेशनल एस्ट्रो एक्सीलेंसी अवॉर्ड से नवाजा
सालासर [चूरु]। अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एस्ट्रोलॉजी एवं वैदिक ज्ञान विस्तार के क्षेत्र में वैश्विक स्तर के संस्थान इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन (आईवीएएफ) ने यहां के श्रीबालाजी मंदिर सालासर के विद्वान पुजारी एवं ज्योतिषाचार्य डॉक्टर नरोत्तमलाल पुजारीजी को इंटरनेशनल एस्ट्रो एक्सीलेंसी अवॉर्ड से नावाजा है। साथ ही फेडरेशन की लाईफटाइम मेंबरशिप भी प्रदान की है। चुरु जिले के विश्व प्रसिद्ध श्रीसालासर बालाजी धाम के पुजारी डॉ नरोत्तमजी द्वारा धर्म, ज्योतिष, आध्यात्म एवं भक्ति मार्ग पर प्रेरणादायक सामाजिक, रचनात्मक क्रियाकलापों में अग्रणी योगदान के लिए यह एक्सीलेंसी अवॉर्ड एवं मेंबरशिप आईवीएएफ
द्वारा प्रदान की गई है। यहां एक दिवसीय राजस्थान प्रवास पर श्रीसालासर बालाजी के दर्शनार्थ आए आईवीएएफ
के नेशनल एडवाईजर एवं श्री हरसिद्धि महाकालेश्वर दिव्य धाम उज्जैन के आचार्य डॉ संजय जोशी द्वारा अखिल भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान से ज्योतिष महामहोपाध्याय की पदवी से अलंकृत डॉ नरोत्तमजी को लाईफटाइम मेंबरशिप का सर्टिफिकेट प्रदान कर शुभकामनाएं व्यक्त की गई। साथ ही भविष्य में आईवीएएफ संस्थान में उनके मार्गदर्शन व विविध क्षेत्रों में योगदान हेतु विस्तृत चर्चा भी की। उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर आईवीएएफ अमेरिका, आस्ट्रेलिया तथा भारत में केरल के कोच्चि स्थित अपने कार्यालय से समय समय पर देश और दुनिया में ज्योतिष के क्षेत्र में वर्तमान, भूत एवं भविष्य के घटनाक्रमों, सनातन हिंदु धर्म के व्यापक स्तर पर प्रचार–प्रसार सहित विविध आयामों पर मंथन के सेमिनार आदि आयोजित किए जाते हैं।