केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान ने मनाया राष्ट्रीय किसान दिवस
बीकानेर। केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर ने आज जिले के तेजरासर गांव में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जिसमें करीब 60-70 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर इस किसान दिवस के महत्व बारे में बताया गया। संस्थान के वैज्ञानिकों ने किसान दिवस के महत्व को बताते हुए शुष्क बागवानी की विभिन्न फसलों के बारे में चर्चा की।
संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह डॉ. शिव राम मीणा, डॉ .मुकेश कुमार जाटव, श्री रूपचंद भलाई डॉ. मनप्रीत कौर तथा डॉ. केयर कुमावत आदि ने इस अवसर पर अपने-अपने विचार रखें और किसानों से शुष्क बागवानी को फसलों को अपनाकर लाभ उठाने की अपील की।