जयपुर में शक्ति फांउडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस फेस्टिवल – Chhotikashi.com

जयपुर में शक्ति फांउडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस फेस्टिवल

  जयपुर। आने वाले क्रिसमस के त्योहार का जरूरतमंद बच्चों के साथ सेलिब्रेशन करने के लिए महिला संगठन ' शक्ति फांउडेशन ' जयपुर के राजापार्क स्थित श्री राम कृष्ण उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय पहुंचा। सांता क्लॉज का प्रेम, खुशी का संदेश लेकर उपहारों के साथ बच्चों के बीच पहुंची शक्ति फांउडेशन की सदस्यों ने इसे एक फेस्टिवल का रूप दिया। जिसमें बच्चों के लिए न केवल खाने-पीने की स्टॉल लगायी गयी बल्कि झूले और खेल के जरिये बच्चों में क्रिसमस फेस्टिवल की मूल भावना ' आशा एवं आनंद ' को भी साकार किया गया। बच्चों को प्रेम, दया, मानवता के संदेश का बोध भी इस उत्सव के रूप में कराया गया। स्कूल के बच्चों ने बहुत हर्षित भाव से क्रिसमस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया। केक, चॉकलेट खाये और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। गुनगुनी धूप में झूले और गेम्स से बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों की इस मुस्कान ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के सतरंगी बना दिया। शक्ति फांउडेशन की सदस्यों और विद्यालय की शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के साथ इस फेस्टिवल का आनंद लिया। इस मौके पर शक्ति फाउंडेशन की फाउंडर सोनाक्षी वशिष्ठ, संस्था की सदस्य शैल शर्मा, शिखा मेहरा, हिना ठकुरदस्सानी, श्रुति लूथरा, अनुपमा अग्रवाल, आर्ची हल्दिया, मीनल खंडेलवाल, ज्योति शर्मा, रश्मि बहेती, निशी ढींगरा, ऋषा गुप्ता, पूनम थिरथानी और रमा सुरोलिया भी उपस्थित रहीं। शक्ति फांउडेशन का यह आयोजन जरूरतमंद बच्चों में खुशियों का संचार करने के साथ ही उन्हें एक सकारात्मक परिवेश उपलब्ध कराने का भी प्रयास रहा।


Join Whatsapp 26