‘एयरो इंडिया 2025’ का 15वां संस्करण फरवरी महीने में बेंगलूरु में आयाेजित हाेगा – Chhotikashi.com

‘एयरो इंडिया 2025’ का 15वां संस्करण फरवरी महीने में बेंगलूरु में आयाेजित हाेगा

  जयपुर। कर्नाटक के बेंगलूरु में येलहांका स्थित वायुसेना स्टेशन पर 'एयरो इंडिया 2025' का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रथम तीन दिवस व्यावसायिक दिवस होंगे। इस कार्यक्रम में एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की एक प्रमुख व्यापार प्रदर्शनी के साथ-साथ भारतीय वायु सेना और अन्य प्रतिभागियों द्वारा हवाई प्रदर्शन भी शामिल होंगे। एयरोस्पेस उद्योग में वैश्विक प्रमुखों और बड़ी कम्‍पनियों के अलावा, इस प्रदर्शनी में दुनिया भर के थिंक-टैंक भी भाग लेंगे। एयरो इंडिया विमानन उद्योग में सूचना, विचारों और नवीन विकास के आदान-प्रदान के लिए एक उत्‍कृष्‍ट अवसर प्रदान करेगा। घरेलू विमानन उद्योग को बढ़ावा देने के अलावा, यह मेक इन इंडिया के उद्देश्य को आगे बढ़ाएगा। प्रदर्शनी देखने के लिए मीडिया कर्मियों के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। पंजीकरण 05 जनवरी 2025 को बंद हो जाएगा। एयरो इंडिया 2023 में 27 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और 809 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया था।


Join Whatsapp 26