आरएसवी के पूर्व विद्यार्थियों ने उठाया एलुमनाई मीट 2024 का आनंद – Chhotikashi.com

आरएसवी के पूर्व विद्यार्थियों ने उठाया एलुमनाई मीट 2024 का आनंद

BIKANER : आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के पूर्व विद्यार्थियों ने अपनी प्रथम एल्यूमनाई मीट का भरपूर आनंद अपने पूर्व अध्यापकों के साथ होटल पाणिग्रहण में उठाया। ग्रुप के सीईओ आदित्य स्वामी ने बताया की सत्र 2014-15 से पूर्व के विद्यार्थियों की एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय से पास आउट डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, प्रशासनिक अधिकारी, प्रतिष्ठित व्यवसायी तथा कृषि कार्य में संलग्न बीकानेर तथा बीकानेर से बाहर से आए विद्यार्थियों ने एक दूसरे से मिलकर अपनी प्रसन्नता को व्यक्त किया। वर्षों के पश्चात अपने विद्यालय एवं कक्षा के साथियों से मिलना सभी के लिए एक सुखद एवं अद्भुत एहसास रहा। वर्षो पुरानी अपनी यादों को एक दूसरे के साथ बाटते और खिल खिलाते व्यस्क चेहरों पर एक बार पुनः विद्यार्थियों के भाव उभर आए। ठंडे मौसम में चाय की चुस्कियां लेते हुए अपने परिवार तथा व्यवसाय के बारे में चर्चा करते हुए कब सुबह से दोपहर हो गई पता ही नहीं चला। पूर्व विद्यार्थियों में उद्योगपति ओमप्रकाश मोदी, रिलायंस के जीएम पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, आईजीएनपी में एसइ सुरेश कुमार स्वामी, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जय किशन खत्री, अधिशासी अभियंता मोनिका पूनिया, वैलथोनिक कैपिटल के वाइस प्रेसिडेंट लक्ष्य भूटानी, व्याख्याता अनिल कुमार तथा पूर्व अध्यापिका राजकुमारी शर्मा डायरेक्टरेट के अधिकारी चंदन तालरेजा एवं अनुपम बाला मल्होत्रा ने अपने भावों को प्रकट किया । सभी पूर्व विद्यार्थियों तथा पूर्व शिक्षकों का विद्यालय प्रशासन ने तिलक लगाकर एवं माला पहनकर स्वागत किया। पूर्व शिक्षक एवं विद्यार्थी आपस में मिलकर भावुक हो गए। आरएसवी ग्रुप के सीएमडी ने विद्यार्थियों संबोधित करते हुए अपनी यादों को ताज किया तथा विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि विद्यालय सदैव नवाचारों को ग्रहण करने में अग्रणी रहा है तथा अपने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहता है। 1959 में प्रारंभ हुई इस विद्यालय समूह कि आज बीकानेर में अनेक शाखाएं हैं तथा हजारों विद्यार्थियों ने यहां से शिक्षा ग्रहण कर अपने सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखते हुए राष्ट्र तथा समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है।


Join Whatsapp 26