स्व. कानूंगा की स्मृति में महाप्रसादी के तहत हजारों जरुरतमंदों को कराया भोजन
श्री गुरु गणेश सेवा समिति कर्नाटक बेंगलूरु का प्रतिमाही अमावस्या कार्यक्रम
बेंगलूरु। यहां के मैसूर बैंक सर्कल स्थित हनुमान मंदिर के समीप में श्री गुरु गणेश सेवा समिति कर्नाटक बेंगलूरु (रजि.) द्वारा प्रति माह की अमावस्या को आयोजित की जाने वाली महाप्रसादी का 83वां आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ, जिसमें करीब पांच हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों ने प्रसाद पाया। समिति के चेयरमैन गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि इस बार महाप्रसाद समिति के मुख्य मार्ग दर्शक, मशहूर समाजसेवी भामाशाह व जिन शासन सेवा रत्न स्व. रणजीत मल कानूंगा की स्मृति में रखा गया, जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारियो, सदस्यों का योगदान शामिल रहा। धारीवाल ने बताया कि उनके साथ महाप्रसादी में सेवा देने वालों में समिति के अध्यक्ष किरणचंद बोहरा, उपाध्यक्ष अशोकचंद कोठारी, कोषाध्यक्ष मनोहरलाल बाफना, महामंत्री उगमराज चौपड़ा, सहमंत्री महेंद्रकुमार मेहता, प्रकाशचंद बाफना, अनिल पोकरणा, विनोद चौरड़िया, आशीष बाफना, रितु संचेती, राजू आंचलिया, गौतमचंद मरलेचा, मुकेश कांटेड़, अनिल बाफना, महावीर बोहरा, राजेश कातरेला, गौतम छाजेड़, यशवंत खींचा, मानमल बाफना, यशवंत सालेचा, महावीर धारीवाल, रोहित शर्मा, सूरज बंब एवं मंजुनाथ राव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत में स्व. रणजीत मल कानूंगा की स्मृति में मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने बताया कि महाप्रसादी का वितरण हर मास की अमावस्या पर अनेक लाभार्थी परिवारों की ओर से मैसूर बैंक सर्किल, एवेन्यू रोड पर सफलता पूर्वक होता है। महाप्रसादी का यह कार्यक्रम सभी गुरू भगवंतों की प्रेरणा से चल रहा है। समिति के अध्यक्ष किरणचंद बोहरा एवं समिति के चेयरमैन गौतमचंद धारीवाल ने कार्यक्रम में सेवा देने वाले समस्त जनों को धन्यवाद दिया।