बीकानेर में मारवाड़ रिसर्च एंड रेफ़रल हॉस्पिटल का शुभारंभ – Chhotikashi.com

बीकानेर में मारवाड़ रिसर्च एंड रेफ़रल हॉस्पिटल का शुभारंभ

                    बीकानेर। बीकानेर में बहुप्रतीक्षित मारवाड़ रिसर्च एंड रेफ़रल हॉस्पिटल का शुभारंभ रविवार को लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमरशानंद गिरि महाराज के कर-कमलों द्वारा किया गया। पुलिस लाइन चौराहा के पास अमर सिंह पुरा में स्थित यह अत्याधुनिक अस्पताल, बीकानेर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा। इस अस्पताल में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। आयोजन समिति के प्रमुख विनय अग्रवाल और अनिल जुनेजा ने बताया कि मारवाड़ रिसर्च एंड रेफ़रल हॉस्पिटल का उद्देश्य बीकानेरवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस अस्पताल में नियमित सेवाएं देने वाले प्रमुख डॉक्टरों में एमडी जनरल फिजिशियन डॉ. आर. के. गुप्ता, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव पारीक, सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तपस्या चतुर्वेदी और सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ओ. पी. चाहर शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने इस अवसर पर बीकानेर के नागरिकों से इस पहल को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है। यह नया अस्पताल, अत्याधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई ऊंचाई को छूने के लिए प्रतिबद्ध है।


Join Whatsapp 26