युवा समाज गौरव अश्विन सेमलानी एवं निखिल को मिला सीएमएसबी अवार्ड – Chhotikashi.com

युवा समाज गौरव अश्विन सेमलानी एवं निखिल को मिला सीएमएसबी अवार्ड

                    एफकेसीसीआई के तत्वावधान में हुआ सातवां वार्षिक नेशनल अवार्ड प्रोग्राम     बेंगलूरु। काउंसिल फॉर मीडिया एंड सैटलाइट ब्रॉडकास्टिंग (सीएमएसबी) नई दिल्ली की ओर से बेंगलूरु के एफकेसीसीआई स्थित सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में विशिष्ट सेवा अवार्ड अश्विनी सेमलानी को एवं यंग एंटरप्रेन्योर का अवार्ड निखिल डी जैन को प्रदान किया गया। इस अवसर पर एफकेसीसीआई के अध्यक्ष एमजी बालकृष्ण, कोप्पल विश्वविद्यालय के कुलपति, डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस सारा फातिमा, सहायक पुलिस आयुक्त बालकृष्ण सहित कई अन्य लोगों को काउंसिल फॉर मीडिया एंड सैटलाइट ब्रॉडकास्टिंग (सीएमएसबी) के अध्यक्ष बंगारी ने अवार्ड प्रदान किये। फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफकेसीसीआई) के तत्वावधान में हुआ यह सातवां वार्षिक नेशनल अवार्ड प्रोग्राम था। जिसमें कौंसिल फॉर मीडिया एंड सैटेलाइट ब्रोकेस्टिंग मीडिया द्वारा पुरस्कार दिए गए। इस दौरान समाज में सेवा के हर कार्य को तन, मन, धन से पूरा करने वालों में सर्व समाज में सेवारत युवा गौरव व्यक्तित्व समाज सेवी अश्विन सेमलानी को मनोनीत किया। अश्विन सेमलानी, जो कि अनेक सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं रचनात्मक कार्यों से संबंधित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े है। अपने स्तर पर वे समयबद्ध दिन–रात सेवा के लिए तत्पर रहते है। हाल ही विगत वर्षों में महामारी कोरोना काल में भी सेमलानी ने अविस्मरणीय सेवाभावी योगदान समर्पण भाव से दिया। इसके अलावा जैसे व्यापक स्तर पर मास्क वितरण, जरूरत मंद लोगों को राशन सामग्री बांटना, दवाई, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था उन्होंने अपनी कर्मस्थली कर्नाटक में बेंगलूरु के साथ–साथ जन्म भूमि राजस्थान के अपने गांव सुमेरपुर क्षेत्र में भी सहायता पहुंचाई। यही नहीं, केंद्र व राज्य सरकार से मिलने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं का भी लाभ लोगों तक पहुंचाते रहते है। समय समय पर दिवस विशेष पर अनाथ शिशु आश्रम मे जरूरती कपड़े, खाने की सामग्री की मदद करते रहते है। गौ माता की सेवा के तहत विविध क्षेत्रों में गौ शालाओं में जिस तरह की भी जरूरत होती है, पूरी करते हैं। गौ वंश हेतु यदा कदा हरे चारे की भी व्यवस्था करवाते है। सेमलानी को मिले इस विशिष्ट सेवारत्न सरीखे अवॉर्ड पर उनके मित्र बंधुओं ने बधाई शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उनके प्रगतिपरक उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Join Whatsapp 26