लार्जेस्ट इनरवियर शोरूम के शुभारंभ पर अनेक लोग रहें मौजूद
बेंगलूरु। महानगर के हृदय स्थल एवेन्यू रोड क्रॉस, हुरियोपेट में कर्नाटक के लार्जेस्ट इनरवियर के एक और नए विशाल शोरूम सिम सिम एनएक्स का भव्य शुभारंभ यहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कर्नाटक सरकार के कपड़ा मंत्री शिवानंद एस. पाटिल ने शिरकत की। इसके अलावा माइनॉरिटी अफेयर्स बेंगलूरु के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आईएएस मोनाज जैन, जेडआरयूसीसी सदस्य महेंद्र सिंघी, आईजीआई के चेयरमैन डॉ डी. मुनिराजू, संयुक्त आयुक्त आईपीएस कुलदीप आर जैन, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एमएन करीबसवन्ना गौड़ा और समाजसेवी महेन्द्र मुणोत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सिम सिम एनएक्स के प्रबंध निदेशक अश्विन सेमलानी ने सभी का स्वागत, सत्कार एवं अभिनंदन करते हुए आभार जताया। इस शोरूम में किड्स, लेडिज, जेंट्स सहित सभी उम्र, वर्ग के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांडेड फैशनेबल इनर वियर उत्पाद की किफायती दरों पर उपलब्धता रहेगी। अश्विन सेमलानी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में बेंगलूरु के अलावा चेन्नई, राजस्थान, तमिलनाडु आदि क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे और सिम सिम एनएक्स के नए शो रूम की भव्य ग्रैंड ओपनिंग पर आशीर्वाद, शुभकामनाएं प्रदान की। मंत्री पाटिल ने अश्विन सेमलानी के मृदु व्यवहार, शालीनता की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी प्रोग्रेस करने वाले व्यापारी व्यक्ति की उन्नति में कर्म के प्रति समर्पण, लगन, अपने कस्टमर्स या परिचितों के साथ व्यवहारशीलता जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी हार्दिक शुभकामना है कि निश्चित ही सिम सिम के नए शोरूम के शुभारंभ से अश्विन सेमलानी को प्रगति पथ की उड़ान के नए पंख लगेंगे।