प्लेटफाॅर्म पर घूमते हुए मिले चार बच्चाें काे नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत सुपुर्द किया – Chhotikashi.com

प्लेटफाॅर्म पर घूमते हुए मिले चार बच्चाें काे नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत सुपुर्द किया

बीकानेर। सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह मय स्टाॅफ को गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन लालगढ के प्लेटफार्म नंबर 01 के बीकानेर साईड में 04 बच्चे प्लेटफार्म पर घुमते हुये मिले। जिनसे पूछताछ करने पर बिहार से आना बताया। चाईल्ड हेल्प डेस्क टीम बीकानेर को अभियान ‘‘नन्हे फरिश्ते के तहत‘‘ उन चाराें बच्चाें काे सुपुर्द किया गया।


Join Whatsapp 26