बीकानेर। छाेटीकाशी नाम से विख्यात बीकानेर की पावन भूमि पर अगले महीने 23 से 29 मार्च तक पहली बार 7 दिवसीय कार्यक्रम श्री जंगलेश्वर 108 कुंडी गौरी शंकर महायज्ञ , श्रीमद् भागवत कथा का आयाेजन हाेगा। इस धार्मिक कार्यक्रम में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज आएंगे। इस सम्बन्ध में बुधवार काे कार्यक्रम को लेकर भूमि पूजन हुआ।
आयाेजन से जुड़े समाजसेवी सुरेंद्र सिंह राजपुराेहित ने बताया कि 7 दिवसीय कार्यक्रम का आज विधि-विधान से भुमि पूजन, महाध्वज स्थापित हुआ है। संपुर्ण महायज्ञ शाला निर्माण के लाभार्थी स्व सुरजाराम टाक की स्मृति में और अमरचंद गहलोत परिवार की देखरेख में होगा। इस पुनीत कार्य की जिम्मेदारी टाक के पुत्र झवरलाल टाक और अमरचंद के पुत्र भगाराम गहलोत ने ली है।
बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार श्री जंगलेश्वर 108 कुंडी गौरी शंकर महायज्ञ यज्ञ सम्राट पंडित योगेश बिस्सा के सानिध्य मैं 121 ब्रहामणों के द्वारा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 7 दिनों तक कुल 108 जोड़े इस महायज्ञ में बैठेंगे, जो 15 फरवरी से 15 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इस महायज्ञ का हिस्सा बन सकते हैं।
राजपुरोहित ने बताया 25 मार्च से 27 मार्च तक बीकानेर की पावन धरा पर अनंत श्री विभूषित पशिचमाम्नाय श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का बीकानेर प्रवास रहेगा।
इसी के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम रक्त दान शिविर, गरीब महिलाओं को रोजगार हेतु सिलाई मशीनें भेंट स्व राम सिंह देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान समारोह 26 मार्च को सुबह 11 बजे होगा।