सीए स्टूडेंट्स की नेशनल कॉन्फ्रेंस बीकानेर में करवाने का हाेगा प्रयास : सीए हेतराम पूनिया – Chhotikashi.com

सीए स्टूडेंट्स की नेशनल कॉन्फ्रेंस बीकानेर में करवाने का हाेगा प्रयास : सीए हेतराम पूनिया

  बीकानेर। आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने मंगलवार काे पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि पूरे देश में साल में एक बार आयोजित हाेने वाली सीए स्टूडेंट्स की नेशनल कॉन्फ्रेंस करवाने का प्रयास किया जाएगा जिसकी मेजबानी बीकानेर करवाने की घाेषणा उन्हाेंने की। रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक छोटे शहरों को इसकी मेजबानी का अवसर नहीं मिला है। पत्रकाराें से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “हमने उच्च स्तर तक यह बात पहुंचा दी है कि बीकानेर भी इस बड़े आयोजन की शानदार मेजबानी कर सकता है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस नेशनल कॉन्फ्रेंस को बीकानेर में आयोजित किया जाए, जिससे यहां के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों और मेंटर्स से सीखने का अवसर मिले।” अध्यक्ष पूनिया ने बताया कि उनके कार्यकाल में ब्रांच भवन के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और छात्रों व सदस्यों के लिए उच्च स्तरीय शैक्षणिक व नेटवर्किंग कार्यक्रम आयोजित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। ब्रांच कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नईकार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सीए मुकेश शर्मा को उपाध्यक्ष, सीए सुमित नौलखा को सचिव, सीए राजेश भूरा को कोषाध्यक्ष, सीए अभय शर्मा को सीकासा अध्यक्ष और सीए मोहित बैद को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। पूर्व चेयरमैन सीए जसवंत सिंह बैद और पूर्वकार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया गया और उनके कार्यकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। टीम भावना से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।


Join Whatsapp 26