‘सक्सेस टॉक्स’ का दूसरा आयोजन 2 मार्च को : राष्ट्रीय स्तर पर 4 वीमेन स्पीकर्स जनता से रुबरु होकर प्रेरित करेंगी – Chhotikashi.com

‘सक्सेस टॉक्स’ का दूसरा आयोजन 2 मार्च को : राष्ट्रीय स्तर पर 4 वीमेन स्पीकर्स जनता से रुबरु होकर प्रेरित करेंगी

बीकानेर। पॉजिटिव जर्नलिज्म का विस्तार करने, देशभर से चुनकर अनसंग रीयल हीरोज की सकारात्मक कहानियों को मंच देना, पॉजिटिव स्टोरीज से समाज में सकारात्मकता का विस्तार करने, श्रोताओं-दर्शकों को संघर्ष और सफलता की कहानियों से प्रेरित करने के उद्देश्य से 'सक्सेस टॉक्स' का दूसरा आयोजन 2 मार्च को रविंद्र रंगमंच (ओपन थिएटर) में होगा। इस पॉजिटिव जर्नलिज्म प्रोग्राम में नेशनल लेवल की 4 वीमेन स्पीकर्स बीकानेर की जनता को अपनी कहानियों से प्रेरित करेंगी। गुरुवार को होटल मंगलम मेें वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा की मौजूदगी में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में खबर अपडेट के सुमित शर्मा व कार्यक्रम के संयोजक आरजे रोहित शर्मा ने पत्रकारों को संयुक्त रुप से बताया कि कालबेलिया नृत्य के लिए पदम्मश्री सम्मान पाने वाली गुलाबो सपेरा, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कृति भारती व एकेडमिशियन और कैंसर सर्वाइवर डॉ. तनुश्री मुखर्जी बीकानेर के युवाओं और जनता से रुबरु होंगी। सुमित शर्मा ने बताया कि देश में पत्रकारिता के क्षेत्रों में तेजी से बदलाव आया है। पॉलिटिव जर्नलिज्म क्षेत्र में हमने बहुत कुछ करने की कोशिश की है जिसमें बातपोशी, काव्यशाला, द चेंजमेंकर और सक्सेस टॉक्स शामिल है। उन्होंने बताया कि सक्सेस टॉक्स एक पॉजिटिव और यूथ सेंट्रिक प्रोग्राम है। हमारी कोशिश है कि इसमें बीकानेर की सभी यूनिवर्सिटीज, सभी कॉलेजेज और विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को बुलाया जाए। साथ ही बीकानेर के हर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम 2 सेशन में पूरा होगा। जिसमें पहले सेशन में सभी स्पीकर्स अपने जीवन की 'शून्य से शिखर' तक की पूरी यात्रा यूथ के साथ साझा करेंगे और दूसरे सेशन में वे अपने रोल मॉडल्स से उनके क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। प्रचार प्रसार के लिए पत्रकारों के समक्ष एक पोस्टर का विमोचन सुखजन अपार्टमेंट के एस.के.बेरी, 9 स्टार ब्रोकिंग के पुखराज दुग्गड़, सनप्लस पावर के देवेंद्र गोयल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल रितु, सीए अभिनव बैद, गोविंद भादू, हेम शर्मा, सुमित शर्मा व आरजे रोहित ने संयुक्त रुप से किया। सुमित शर्मा ने यह भी बताया कि आयोजन को संभव बनाने के लिए बीकानेर के कई बड़े ब्रांड्स सहयोगियों के तौर पर साथ जुड़े हैं उनमें बीकाजी, सिंथेसिस इंस्टीट्यूट, सुखजन अपार्टमेंट, 9 स्टार ब्रोकिंग, सनप्लस पावर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, राउंड टेबल, लॉन्गी इंडस्ट्रीज, सागर शू बैंक, मंगलम होटल्स, गोविंद भादू, लुक्स ब्यूटी पार्लर शामिल है। अन्य सहयोगियों में एड पिक्सल, नीतू हॉलीडे, शगुन प्रोडक्शन, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट शामिल है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी। व्यवस्थाओं के मद्देनजर कार्यक्रम में एंट्री के लिए पासेज की व्यवस्था रखी है, जो बिल्कुल फ्री है।


Join Whatsapp 26