
विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में चयनितों को राज्य विधानसभा एवं संसद स्तर पर अपने विचार रखने का मिलेगा अवसर
बीकानेर। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव को विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के रुप में पुन: डिजाइन किया गया है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम युवाओं को वर्ष-2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करता है। 18 से 25 वर्ष आयु के युवा भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन नोडल महाविद्यालय राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर के तत्वावाधान में किया जाएगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि ऑनलाइन प्रजीकरण की अंतिम तिथि 9 मार्च रात्रि 11:59 बजे तक है। चयनित प्रतिभाओं को राज्य विधानसभा एवं संसद स्तर पर अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को मंत्रीगण एवं विशेषज्ञों के समक्ष अपने दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। युवाओं से अपील की जाती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता मेें भाग लें और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी माईभारत पोर्टल पर प्रोफाइल बनाकर अप्लाई नाओ बटन पर क्लिक करें। प्रोफाइल पूरा करने के बाद आपके लिए विकसित भारत का क्या अर्थ है? विषय पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना अनिवार्य होगा। अपलोड किए गए वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडियो को चयनित किया जाएगा। इन 150 चयनित प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय मेें एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन 150 प्रतिभागियों में से राज्य स्तर पर शीर्ष 10 युवा चुने जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को दिल्ली में आयोजित विजन पार्लियामेंट में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।