किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर गौरवांवित करने वाली महिलाओं काे 10 मार्च काे मिलेगा प्रज्ञा रत्न अवार्ड – Chhotikashi.com

किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर गौरवांवित करने वाली महिलाओं काे 10 मार्च काे मिलेगा प्रज्ञा रत्न अवार्ड

                                बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा एवम गोमा देवी चमड़िया चेरिटेबल फाउंडेशन और नारी शक्ति के संयोजन में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के तहत रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन रविवार 10 मार्च को रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में किया जाएगा। क्लब सचिव रोटे सुनील चमड़िया ने बताया कि इसके अंतर्गत समाज में सेवार्थ और प्रेरणास्पद कार्य कर रहे महिला संगठनों, समाज सेवा और शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद या किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर, शहर, प्रदेश को गौरवांवित करने वाली महिलाओं को रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।प्रकल्प संयोजक रोटे ज्योति प्रकाश रंगा, मधु खत्री ने बताया कि कार्यक्रम में विधायिका, पूर्व महापौर, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं और आयोजक टीम के पदाधिकारियों को विशेष आमंत्रण दिया जाएगा। क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल ने बताया है कि इस आयोजन में सम्मान के साथ साथ स्व श्रीमती गोमादेवी चेरीटेबल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, खेल एवम स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने सामर्थ्य के अनुरूप बेहतरीन सह्ययोग देने वाली महिलाओं को नगद राशि सम्मान स्वरूप प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर प्रचार-प्रसार के लिए पाेस्टर का विमाेचन किया गया।


Join Whatsapp 26