बीकानेर। जयपुर रोड स्थित श्याम धाम बीकानेर में रंग रंगीला फाग महोत्सव आयोजित किया गया। पुखराज सोनी ने बताया कि फाग महोत्सव में सीनियर आरएएस यशपाल आहूजा सहित अनेक माैजूद रहे। कार्यक्रम में बीकानेर के कलाकाराें ने भजनों से बाबा को रिझाया। सत्यम आर्ट ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकी की प्रस्तुति दी गयी। उन्हाेंने बताया कि कार्यक्रम के तहत छप्पन भाेग, पुष्पाें की हाेली, भण्डारे का प्रसाद भी हुआ। भव्य रंग रंगीला फाग महोत्सव कार्यक्रम काे लेकर मनीष लाम्बा, विनाेद गाेयल, नवरत्न डागा, किशन शर्मा, जयकिशन चमड़िया व पुखराज साेनी कई दिनाें से जुटे हुए थे। बड़ी संख्या में आए भक्ताें ने प्रशाद ग्रहण किया।