
बीकानेर। "मरू संग्राम न्यूज पोर्टल", "माई सिटी दिल से " न्यूज पोर्टल, "दैनिक खबरां " ई- पेपर के माध्यम से रविवार को NIVE परिसर में एक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन हाल ही में सम्पन्न हुए बीकानेर प्रेस क्लब चुनावों में अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए पत्रकारों का सम्मान किया गया।
बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया, महासचिव विशाल स्वामी, कोषाध्यक्ष गिरिराज भादानी सहित प्रेस क्लब सदस्य मुकूंद खंडेलवाल को पुष्प माला और शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
इस दौरान पत्रकार विनय थानवी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटकर बधाई दी गयी।
इस दौरान माैजूद पत्रकाराें में नारायण उपाध्याय, राजीव जोशी, राजेश रतन व्यास, विनय थानवी, आनंद आचार्य, रामरतन मोदी, विशाल काटिया, नितिन खत्री, मुकूंद व्यास, गणेश सेवग, मुकेश रामावत, संजय पारीक, अनिल धायल सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार सरजीत सिंह द्वारा किया गया।