
बेंगलूरु। दक्षिण पश्चिम रेलवे बेंगलूरु मंडल सलाहकार समिति सदस्य अश्विन सेमलानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बेंगलूरु मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह से मुलाक़ात कर ट्रेन सेवाओं और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा तथा कई सुझाव प्रस्तुत किये। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में कर्नाटक इनरवियर एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप जैन, विक्रम राजपुरोहित, सज्जन राज मेहता सहित अन्य उपस्थित थे। इन्होंने डीआरएम का सत्कार भी किया गया। अश्विनी सेमलानी ने सुझाव दिया कि ट्रेन संख्या 16508 बेंगलूरु-जोधपुर एक्सप्रेस को दैनिक सेवा में परिवर्तित किया जाए। लगातार यात्रियों की उच्च मांग को देखते हुए उन्होंने अनुरोध किया कि इस ट्रेन की आवृत्ति को दैनिक तक बढ़ाया जाए। इसकी आवृत्ति बढ़ाने से बेंगलूरु और जोधपुर के बीच कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा, जिससे नियमित यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। उन्होंने ट्रेन संख्या 16209/16210 (बेंगलूरु-अजमेर एक्सप्रेस) के लिए जवाई बांध स्टेशन (पाली जिला) पर अतिरिक्त ठहराव की भी मांग की है जिससे जिले और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को जवाई बांध स्टेशन पर निर्धारित ठहराव से लाभ होगा। यह अतिरिक्त ठहराव क्षेत्रीय पहुंच को मजबूत करेगा और लंबे समय से चली आ रही सार्वजनिक मांग को पूरा करेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 16210 मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस के लिए जवाई बांध स्टेशन पर ठहराव की शुरूआत के लिए भी निवेदन किया है चूंकि जवाई बांध स्टेशन उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए यहां ठहराव से स्थानीय यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी और अंतिम मील कनेक्टिविटी में सुधार होगा। साथ ही ट्रेन संख्या 12079/80 जनशताब्दी एक्सप्रेस का धारवाड़ तक विस्तार करने की भी मांग की है।इस सेवा का विस्तार यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा और बेंगलूरु और धारवाड़ के बीच बेहतर यात्रा विकल्प प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। अन्त में उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की रियायत की पुनः शुरुआत के लिए भी निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत, जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान निलंबित कर दिया गया था, उसे पुनः शुरू करने से बुजुर्ग यात्रियों के प्रति एक दयालु भाव होगा जो सुरक्षित और किफायती यात्रा के लिए रेलवे पर निर्भर हैं।
हालांकि हम समझते हैं कि इनमें से कुछ मामले रेलवे बोर्ड या अन्य क्षेत्रीय रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, हम आपके सम्मानित कार्यालय से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि इन प्रस्तावों को अनुकूल विचार और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित करें। सेमलानी ने कहा की मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है और जनता के लिए रेलवे सेवाओं को बेहतर बनाकर और बेंगलूरु डिवीजन और आसपास के क्षेत्रों से जुड़े यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा।