बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस के हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन टीम के हेड ने बताया..
संचयी बोनस, विश्वसनीयता, कवरेज एक्टिव पर साझा की महत्वपूर्ण जानकारी
पुणे। बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस के हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन टीम के हेड भास्कर नेरुरकर ने कहा कि बीमार पड़ना, संक्रमण होना या दुर्घटना होना ऐसी चीज़ें हैं, जिन पर हमारा नियंत्रण नहीं है, लेकिन हममें से अधिकांश को किसी न किसी समय मेडिकल देखभाल की आवश्यकता होती ही है। यही कारण है कि स्वास्थ्य बीमा होना इतना महत्वपूर्ण है। बीमित रहना और समय पर अपनी पॉलिसी को रिन्यू करना आवश्यक है। एक बातचीत में उन्होंने बताया कि अधिकांश स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी एक वर्ष के लिए वैध होती हैं, और आपको इस अवधि के अंत में उन्हें रिन्यू करना होता है। अगर आप रिन्यूअल की तिथि भूल जाते हैं, तो बीमा कंपनियां ग्रेस पीरियड प्रदान करती हैं, जो आपके लिए प्रीमियम का भुगतान करने और बिना किसी ब्रेक के अपने कवरेज को बनाए रखने का अतिरिक्त समय होता है। यह ग्रेस पीरियड आमतौर पर 15 से 30 दिनों के बीच होता है। यह एक लाइफलाइन की तरह काम करता है, जिसमें आपको बीमित रहने का एक मौका मिलता है। अगर आप इस अवधि के भीतर भुगतान नहीं करते हैं, तो आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाती है, और आपके द्वारा अर्जित सभी लाभ और विशेष अधिकार खत्म हो जाते हैं। भास्कर नेरुरकर के अनुसार कई नुकसानों से बचने के लिए अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को समय पर रिन्यू करना महत्वपूर्ण है। अगर आप समय पर रिन्यू नहीं करते हैं, तो आपको कुछ प्रमुख समस्याएं हो सकती हैं। जैसे ग्रेस पीरियड के भीतर प्रीमियम का भुगतान नहीं करने पर अगर आप ग्रेस पीरियड के भीतर अपने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम का भुगतान नहीं करते, तो आपका कवरेज खत्म हो सकता है, और आपकी पॉलिसी कैंसल की जा सकती है। इसका मतलब है कि आपके पास किसी भी मेडिकल एमरजेंसी या हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए कवरेज नहीं होगा। इसके बाद आपको नई पॉलिसी खरीदनी पड़ सकती है, लेकिन बीमा कंपनी आपके भुगतान इतिहास के आधार पर कवरेज प्रदान करने से मना कर सकती हैं। इस समय मेडिकल एमरजेंसी होने पर आप क्लेम दर्ज नहीं कर पाएंगे या कोई लाभ नहीं प्राप्त कर पाएंगे। इसलिए, अपने बीमा कवरेज को बनाए रखने के लिए हमेशा समय पर भुगतान करना बहुत ज़रूरी है। भास्कर नेरुरकर ने बताया कि रिन्यूअल अस्वीकार किया जा सकता है, यानी अगर आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाती है, तो बीमा कंपनी इसे रिन्यू करने से मना कर सकती है। इससे आपको नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने की आवश्यकता पड़ सकती है, जो ज़्यादा महंगी हो सकती है और इसके कारण आपको संचयी बोनस जैसे संचित लाभों से हाथ धोना पड़ सकता है। आप क्लेम दर्ज न करने के कारण अर्जित बोनस को खोना नहीं चाहेंगे। इसलिए, इन समस्याओं से बचने के लिए रिन्यू करना बेहतर है। उन्होंने प्रतीक्षा अवधि के फिर से शुरु होने की जानकारी साझा करते हुए कहा कि जब स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी समाप्त हो जाती है, तो विशिष्ट स्थितियों या बीमारियों के लिए उनकी प्रतीक्षा अवधि भी रीसेट हो जाएगी। अगर आप नई पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको दोबारा प्रतीक्षा अवधि शुरु करनी होगी। उदाहरण के लिए, अगर आपकी पुरानी पॉलिसी में एक निश्चित इलाज के लिए दो वर्ष की प्रतीक्षा अवधि थी और आपने पहले से ही एक वर्ष पूरा कर लिया था, तो आप उस लाभ को खो देंगे और आपको बीमा कंपनी द्वारा नई पॉलिसी के साथ दी गई नई प्रतीक्षा अवधि तक इंतजार करना होगा। भास्कर नेरुरकर के मुताबिक पहले से मौजूद बीमारियों के कवरेज के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करना चाहिए। अगर आप अपनी पुरानी पॉलिसी समाप्त होने के बाद नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको पहले से मौजूद बीमारियों के कवरेज के क्लेम के लिए अधिक समय तक प्रतीक्षा करनी होगी। अधिकांश स्वास्थ्य प्लान्स में पहले से मौजूद बीमारियों के लिए प्रतीक्षा अवधि होती है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी नई पॉलिसी में पहले से मौजूद बीमारियों के लिए तीन वर्ष की प्रतीक्षा अवधि है, तो आपको उन स्थितियों में कवरेज क्लेम करने के लिए पहले तीन वर्ष प्रतीक्षा करनी होगी। इसके अलावा, अगर आपकी पिछली पॉलिसी समाप्त हो जाती है, तो कुछ बीमा कंपनी को प्री-मेडिकल स्क्रीनिंग की आवश्यकता पड़ सकती है, जिससे कवरेज अस्वीकार होने या प्रीमियम बढ़ने का जोखिम पैदा हो सकता है। बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस के हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन टीम के हेड नेरुरकर ने संचयी बोनस का नुकसान से अवगत कराते हुए कहा कि अगर आप पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो आपको संचयी बोनस मिलता है, जो आपको बेहतर कवरेज देता है। अगर आप ग्रेस पीरियड के भीतर अपनी पॉलिसी को रिन्यू नहीं करते, तो आप इस बोनस को खो सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास बेहतर कवरेज वाला संचयी बोनस था, तो रिन्यूअल न होने पर यह लाभ खत्म हो सकता है। आपके स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के भुगतान के लिए ग्रेस पीरियड चाहे कुछ भी हो, समय पर भुगतान करना सबसे अच्छा है।
भास्कर नेरुरकर ने यह भी बताया कि समय पर भुगतान करने से पता चलता है कि आप विश्वसनीय हैं और आपको अपने क्लेम को तेज़ी से प्रोसेस करने में मदद मिलती है। अपने भुगतानों पर ध्यान देकर, आप अपने कवरेज को ऐक्टिव रखते हैं और किसी भी समस्या से बच सकते हैं।