
टिटलागढ़ से बीजेपी विधायक नवीन जैन का तेरापंथ सभा में स्वागत, परामर्शकद्वय कोठारी, घोड़ावत रहे मौजूद
इंदौर। तेरापंथ भवन में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के तत्वावधान में टिटलागढ़ से समागत भारतीय जनता पार्टी के टिटलागढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नवीन जैन का स्वागत किया गया। साहित्य एवं दुपट्टे से जैन विश्व भारती के प्रतिनिधि के रुप में परामर्शकद्वय रमेश कोठारी, आलोक घोड़ावत, साहित्य प्रचारक निर्मल नाहटा द्वारा यह सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महामनस्वी, महातपस्वी, युग प्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री अर्हत्कुमारजी ने विधायक नवीन जैन को संबोध प्रदान करते हुए कहा कि नवीनजी ने हमारे एक माह के टिटलागढ़ प्रवास में सेवा दर्शनों का भरपूर लाभ लिया एवं धर्मसंघ की अच्छी सेवा की। आप भविष्य में भी धर्मसंघ की सेवा में अपने आप को नियोजित करें यही मंगल भावना है।
इस दौरान विधायक जैन ने भी कहा कि गुरुओं की मेरे एवं परिवार पर कृपा दृष्टि है, इसी कृपा दृष्टि का सुफल है कि मैं जन प्रतिनिधि के रुप में जनता की सेवा कर रहा हूं। भविष्य में भी परम् पावन आचार्यश्री महाश्रमणजी का एवं मुनिवृंद का आर्शीवाद मेरे उपर बना रहे ताकि मैं समाजोत्थान के प्रकल्प नशा मुक्ति अभियान में अपने आप को नियोजित करते हुए तेरापंथ धर्मसंघ की सेवा करता रहूं।