जंगलेश्वर महादेव मंदिर में अविनाश मोदी ने सपत्निक अभिषेक किया – Chhotikashi.com

जंगलेश्वर महादेव मंदिर में अविनाश मोदी ने सपत्निक अभिषेक किया

  बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती स्थित मोदी बगेची में जंगलेश्वर महादेव मंदिर में सावन महीने के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों ने पूरे श्रद्धाभाव से भगवान शिव पर गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, दूध और फूल चढ़ाए। मंदिर परिसर से जुड़े किशन मोदी ने बताया कि इस अवसर पर महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्गों ने जंगलेश्वर महादेव के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि पूजन-अभिषेक प्रतिदिन जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीकोलायत सरोवर से 11 व्यक्ति कावडिय़े जल भरकर लाए उससे और दही से अभिषेक किया गया। अविनाश मोदी ने सपत्निक अभिषेक में भाग लिया।


Join Whatsapp 26