
वाड्रा मामले में राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप हास्यास्पद एवं बौद्धिक दिवालियेपन का प्रतीक : कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी
कांग्रेस नेता का आरोप भाजपा का शीर्ष नेतृत्व टकराव, ईर्ष्या और अपमानजनक दुष्प्रचार का सहारा ले रहा
पुणे। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किए गए वाड्रा मामले से जुड़े आरोपों को कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने सिरे से खारिज करते हुए उन्हें तथ्यहीन, हास्यास्पद और बौद्धिक दिवालियापन दर्शाने वाले करार दिया है। यहां जारी प्रेस बयान में गोपालदादा तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की पोल अब हर स्तर पर खुलने लगी है, जिससे ध्यान भटकाने के लिए और बदनामी से बचने के उद्देश्य से विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह याद रखना चाहिए कि देश की जनता ने 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की लोकसभा सीटों में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, और राहुल गांधी को देश का मजबूत नेता विपक्ष चुना गया, जबकि भाजपा की सीटें 33 प्रतिशत तक कम हो गई।
वाड्रा मसले को लेकर भाजपा द्वारा बार-बार की जा रही बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के लिए संवैधानिक पद का दुरुपयोग कैसे कर रहे हैं, यह भाजपा स्पष्ट करे, केवल भ्रम फैलाकर और बिना तथ्यों के बयान देकर बेमतलब की बातें नहीं की जानी चाहिए। मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए तिवारी ने कहा कि देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जनता और संविधान के प्रति अपनी जवाबदारी बखूबी निभा रहे हैं, जिससे मोदी सरकार की नींव हिलने लगी है।
तिवारी ने आगे कहा कि बीते 11 वर्षों में भाजपा लाख कोशिशों के बावजूद स्वर्गीय राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी या उनके परिवार के किसी भी सदस्य पर भ्रष्टाचार सिद्ध नहीं कर पाई है। यह अपने आप में बहुत कुछ कहता है।
काँग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा ने यह भी कहा कि स्वतंत्र भारत के निर्माण तथा संवैधानिक लोकतंत्र की रक्षा में नेहरू-गांधी परिवार का जो योगदान रहा है, वह आज भी जनता के मन में गहराई से रचा-बसा है। यही कारण है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को यह स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है, और वह टकराव, ईर्ष्या और अपमानजनक दुष्प्रचार का सहारा ले रही है।