चेतन महादेव मंदिर में शताब्दी वर्ष पुराने शिव परिवार की मूर्तियों का पूजन-अभिषेक, अशोक मोदी सहित अनेक वीवीआईपी पहुंचे – Chhotikashi.com

चेतन महादेव मंदिर में शताब्दी वर्ष पुराने शिव परिवार की मूर्तियों का पूजन-अभिषेक, अशोक मोदी सहित अनेक वीवीआईपी पहुंचे

बीकानेर। सावन के दूसरे सोमवार को जयपुर रोड़ स्थित चेतन महादेव मंदिर में शताब्दी वर्ष पुराने शिव परिवार की मूर्तियों का पूजन-अभिषेक श्रद्धालूओं द्वारा किया गया। इस दौरान कतारबद्ध श्रद्धालूओं ने चेतन महादेव मंदिर में दर्शन किए। शिव भक्तों ने कतार में लगकर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का पूजन किया। पूरे दिन मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंजायमान सुना गया। मंदिर पूजारी पं. राधेश्याम किराडू ने बताया कि मंदिर में पूजन करने वालों में अशोक मोदी सहित अनेक वीवीआईपी पहुंचे।


Join Whatsapp 26