आप और हम संस्था का दो दिवसीय सुंदरकांड, महारुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न ; महाकाल मंदिर के पुजारी डॉ दिनेश गुरुजी ने की महाआरती – Chhotikashi.com

आप और हम संस्था का दो दिवसीय सुंदरकांड, महारुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न ; महाकाल मंदिर के पुजारी डॉ दिनेश गुरुजी ने की महाआरती

  कटक। यहां तुलसीपुर स्थित जेबीएस गार्डन में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम श्रीमहाकाल मंदिर उज्जैन के विद्वान पुजारी डॉ दिनेश गुरूजी द्वारा की गई महाआरती के साथ संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि विगत 15 वर्षों से सुचारू रूप से जारी यहां सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, महा रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार दर्शन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें पहले दिन पप्पू सांगनेरिया द्वारा सुंदरकांड आदि का सामूहिक संगीत में वाचन कराया गया। वहीं दूसरे दिन मुख्य पंडित जयचंद झा के निर्देशन में वाराणसी एवं कोलकाता के कुल 51 पंडितों द्वारा 51 परिवारों का व्यक्तिगत रूप से सामूहिक रुद्रा अभिषेक संपन्न कराया गया। आयोजन से जुड़े अमित अग्रवाल, विकास बारलेवाला, विवेक मोडा, रतन मोदी एवं विजय बारलेवाला ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने इस उल्लासमय धार्मिक आयोजन में भाग लेकर महारूद्र एवं बाबा महाकाल का आशीर्वाद पुजारी श्री डॉ दिनेश गुरुजी से प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ दिनेश गुरूजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवाधिदेव महादेव भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर सर्वथा शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव हैं। बाबा श्री महाकालेश्वर भगवान के भक्तों को अपनी भक्ति सरल एवं सहृदय होकर निष्ठा पूर्वक करने की जरूरत है। उपस्थित श्रद्धालुओं को उन्होंने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा की भस्म आरती की भभूति एवं प्रसाद भेंट भी किया। इस दौरान आप और संस्था की टीम द्वारा डॉ दिनेश गुरुजी का स्वागत सम्मान किया गया। इससे पहले डॉ दिनेश गुरुजी ने पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में भी दर्शन वंदन कर बाबा के भक्तों के कल्याणार्थ प्रार्थना की। उनके साथ हाई कोर्ट उड़ीसा की एडवोकेट एवं आईपीएस डिजी क्राइम ब्रांच विनयतोष मिश्रा की पत्नी ममता मिश्रा व बीजेपी नेत्री मधु सिंघी आदि भी रहे।


Join Whatsapp 26