
डॉ दिनेश गुरुजी को सिल्वर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान द्वारा ज्योतिष महाकुंभ एवं आध्यात्मिक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन यहां के राजवाड़ा पैलेस होटल में किया गया। स्वामी सौरभ राघवेंद्राचार्य जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्य शहरों से अनेक विद्वान ज्योतिषियों आचार्यवृन्द आदि ने भाग लिया। इस ज्योतिष महाकुंभ में बाबा श्रीमहाकालेश्वर भगवान मंदिर उज्जैन से विद्वान पुजारी डॉ दिनेश गुरुजी भी आशीर्वाद प्रदान करने विशेष रुप से आमंत्रित अतिथि के रूप में पहुंचे थे। जिन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती की भभूति लगाई एवं प्रसाद भेंट कर सभी के प्रगतिमय कल्याण की कामना की। इस दौरान ज्योतिष एवं आध्यात्मिक विषय पर अनेक ज्योतिषवृन्द आदि ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पुजारी डॉ दिनेश गुरुजी का सिल्वर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान कर बहुमान किया गया। इस मौके पर बतौर अतिथि ज्योतिषियों में लाल किताब के जीडी वशिष्ठ, अनिल वत्स, अजय भांभी, डॉ मोनिका आर करल, पंडित एसके जोशी, धनेश त्रिपाठी, पंडित मुकेश जोशी, चंद्रशेखर जोशी सहित अनेक विद्वजन भागवताचार्य आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन हीरेश शुक्ला ने किया। डॉ दिनेश गुरूजी ने बताया कि ज्योतिष विज्ञान सनातन धर्म आध्यात्मिक क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन समय की आवश्यकता है। विद्वजनों द्वारा अनेक पद्धतियों से गणनाओं, ग्रह नक्षत्र आदि प्रभाव के विभिन्न विषयों विचार व्यक्त किए। साथ ही विविध प्रकार से विचार मंथन करके साथ-साथ आगे बढ़ने बढ़ाने व जनजागरूकता लाने आदि पर भी सामूहिक सकारात्मक संवाद एवं उपलब्धिपरक गणमान्यों का सम्मान हुआ। अतिथि डॉ दिनेश गुरुजी ने वशिष्ठ, वत्स सहित अनेक ज्योतिषियों को अपने हाथों से सम्मान मेमेंटो प्रदान कर आशीर्वाद दिया।