इस्कॉन बेंगलूरु मंदिर में बलराम पूर्णिमा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, महाभिषेक व 56 भोग लगाया – Chhotikashi.com

इस्कॉन बेंगलूरु मंदिर में बलराम पूर्णिमा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, महाभिषेक व 56 भोग लगाया

  बेंगलूरु। श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई के रुप में अवतरित हुए बलराम, वासुदेव और श्रीमती रोहिणी के पुत्र हैं। वे "बलदेव", "बलभद्र", और "संकर्षण" नामों से भी प्रसिद्ध हैं। श्रीबलराम भक्तों को उनकी आध्यात्मिक साधना में आने वाली सभी बाधाओं का सामना करने के लिए आवश्यक शक्ति और बल प्रदान करते हैं। इस पवित्र दिन पर, भक्तों ने आधे दिन का उपवास रखा और अपनी आध्यात्मिक शक्ति और साधना को बढ़ाने के लिए प्रार्थना की। इस्कॉन बेंगलूरु मंदिर में श्रीश्री कृष्ण बलराम का विशेष श्रृंगार किया गया। हरे कृष्ण हिल, राजाजीनगर में शाम 6 बजे श्री कृष्ण बलराम की उत्सव मूर्तियों का भव्य महाभिषेक हुआ। इसके बाद भक्तों के मधुर भजन-कीर्तन के साथ महामंगल आरती भी की गई। इस महोत्सव के अवसर पर श्री श्रीकृष्ण बलराम को 56 प्रकार के विशेष महाप्रसाद अर्थात् छप्पन भोग अर्पित किए गए। यह उत्सव भक्ति, आनंद और आध्यात्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ।


Join Whatsapp 26