
राष्ट्र रक्षा सदैव सर्वोपरि : डॉ जसबीर आर्य
नई दिल्ली : यह हमारे देश का सौभाग्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह देश को लेकर सुपर सोनिक कंप्यूटर जैसी सोच और बाज जैसी निगाह रखते हैं। यही कारण है कि आज हमारा देश उनके कुशल नेतृत्व में चारों दिशाओं में प्रगति पथ पर अग्रसर है। साथ ही उनके ही मजबूत हाथों में देश पूरी तरह सुरक्षित भी है। हम विगत 30 वर्षों से राष्ट्र हित में विविध प्रकार के गैर राजनीतिक संगठनों के माध्यम से बगैर स्वार्थ के दो ही मूल मंत्रों पर काम कर रहे हैं वे हैं राष्ट्र रक्षा सर्वोपरि एवं वतन की रक्षा अपने प्राणों से। यह कथन है डॉक्टर जसवीर आर्य के।
देश की राजधानी नई दिल्ली में क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो के अध्यक्ष डॉक्टर आर्य एजुकेशन, करियर एंड पर्सनल डेवलपमेंट, मेंटोर, सोशल एक्टिविस्ट, लेखक और मोटीवेटर सहित पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय रहते हुए व्यापक दृष्टिकोण से क्रियाशील है। गवर्नमेंट आफ इंडिया एनसीटी दिल्ली के पूर्व एडवाइजर मेंबर तथा भारत सरकार के आंतरिक सुरक्षा मामलों व गृह मंत्रालय के मानद सलाहकार डॉ आर्य ने यहां एक विशेष भेंट वार्ता में बताया कि भारत एक पंथ निरपेक्ष देश है। एक भारतीय नागरिक के रूप में एक मुक्त समाज में हमें अपने विचारों को बनाए रखने, जीने के अपने तरीके विकसित करने तथा अपनी इच्छाओं का पालन करने में समर्थ होना चाहिए, ऐसी स्थिति में हमें आजादी को बचाने के लिए कानून के संरक्षण की और भी ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए अपने आदर्श को अक्षुण्ण रखने हेतु संवेदनशीलता के साथ अधिकारों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ आवश्यक है। भारत के लोकतंत्र की सुपर पावर मीडिया के अपराध विरोधी राष्ट्रीय आंदोलन क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो (सीएफआई बी) के अध्यक्ष डॉक्टर जसबीर आर्य ने बताया कि वे व उनके संस्थान केवल देश की राष्ट्र भावना से सामाजिक सुरक्षा के लिए समर्पित है।
आर्य के मुताबिक हमें गर्व के साथ प्रसन्नता पूर्वक बताते हुए खुशी होती है कि पीएमओ सहित भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं खुफिया गिरी के विश्व विख्यात बेताज बादशाह तथा पाकिस्तानी आतंकवाद की कमर तोड़ने वाले अजित डोभाल ने भी हमारे देश हित के विविध कार्यों की प्रशंसा की है। वर्तमान परिपेक्ष से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में वे बोले कि आज की विश्व व्यापी दुर्गम परिस्थितियों अर्थात् एआई के युग में जहां यदि पुराने काम धंधे चौपट हो रहे हैं, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है तो रोजगार के भी नित नए अवसर पैदा हो रहे हैं। यह आज के युवा वर्ग की सोच पर ही निर्भर करता है कि उनका भविष्य कहां व कैसे सुरक्षित है। राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन के तहत डॉ आर्य ने उनसे जुड़ने व देश हित में कार्य करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश और समाज की रक्षा व सेवा करने का एक रोमांचक अवसर है। वे बोले कि उनका अलौकिक विश्वास है कि हमारा सर्व रक्षक परमात्मा है और यह जीवन मृत्यु उस दिव्य शक्ति के द्वारा नियंत्रित है, बावजूद उसके इस पूरी निष्ठा से भारत के लिए अपना सेवा कार्य कर रहे हैं इसलिए हम कभी भी किसी दुष्ट ताकतवर से नहीं डरते, बल्कि बिना लाइमलाइट के समाज में साइलेंट रहकर अपना कार्य बखूबी करते हैं। समय गतिमान है ऐसे में जब सरकारी क्षेत्र एवं स्वयंसेवी क्षेत्र एकजुट होकर आपसी विश्वास और मित्रता से रवैया अपनाकर एक दूसरे के पूरक बनकर सुचारु कार्यों को गति दें तो संभव ही जो उपलब्धियां हासिल होगी वह सभी को आश्चर्यचकित करने वाली होगी।
बकौल डॉक्टर आर्य इसके लिए निश्चित ही सदैव यह स्मृति में रखना होगा कि देश में समाज, धर्म, कर्म से हम सब एक ही है। सीएफआई बी को मीडिया का एक अंग बताते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया ही इस देश की जन रक्षक प्रहरी है। मीडिया रुपी मां के कोख से सीएफआईबी ने जन्म लिया है। अपराध मुक्त भारत आज देश की आवश्यकता ही नहीं, वरन यह समय की मांग भी है क्योंकि अपराध व भ्रष्टाचार के कारण ही सारा देश बर्बाद हो रहा है इसलिए सीएफआईबी पूरे देश के लोगों को संस्कारिक, जागरूक सक्रिय व संगठित कर रही है। वे यह भी बोले कि यह देश हमारा अपना है और इसकी सेवा व रक्षा करना हमारा अपना धर्म है। इसीलिए सीएफआईबी का एक आदर्श वाक्य राष्ट्र सेवा परमो धर्म अर्थात सीएफआईबी के सभी सिद्धांत सत्य, न्याय और अहिंसा पर आधारित है।