सावन तीज महोत्सव में महिलाएं जमकर थिरकीं, पूर्णतया पारिवारिक माहौल में हुई उपहारों की बौछार – Chhotikashi.com

सावन तीज महोत्सव में महिलाएं जमकर थिरकीं, पूर्णतया पारिवारिक माहौल में हुई उपहारों की बौछार

      होटल राजमहल, लघु उद्योग भारती, लोट्स, रुम फ्रेशनर बनी हग, बीकाजी, भीखाराम चांदमल, बीरा सहित अनेक रहे सहयोगी       बीकानेर। एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स, बीकानेर के सदस्यों की 'अर्धांगिनियों' एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही सक्रिय रचनात्मक महिलाओं के लिए बीकानेर सावन तीन महोत्सव 2.0 रेलवे स्टेशन के सामने होटल राजमहल में आयोजित किया गया। संगठन के अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए स्वागत वक्तव्य के साथ सभी पत्रकारों का सपत्निक परिचय दिया। मनोरंजन की दृष्टिकोण से डिजायन किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए गीत-संगीत तथा संस्मरण, तीज की जानकारी हेतु प्रतिभागियों को बुलाया गया। खनक देवड़ा ने संस्कृत भक्ति गीत रचना 'गणेश वन्दना' से शुभारम्भ किया तो संगीत विशारद् सरिता व्यास ने सावन का विरह गीत गाकर समा बांधना शुरू कर दिया। महेंद्र सोनी-रवि-धु्रव परिवार के बच्चों ने गीता के एक अध्याय का श्लोक वाचन किया तो हॉल में मौजूद सभी श्रोताओं ने खड़े होकर तालियां गुंजायमान की। अर्धांगिनियों के ग्रुप ने 'फैशन का ये हे जलवा' गीत पर महिलाओं ने धमाकेदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों में जोश भर दिया। केटवॉक का लुत्फ श्रोताओं के रूप में जहां बच्चों ने हुटिंग करते हुए उठाया, वहीं पत्रकार भी अपने परिवार को खुश देखकर संगठन की महत्ता को समझ रहे थे। कार्यक्रम के संयोजक राजीव जोशी छोटीकाशी, रामरतन मोदी, सरजीत सिंह के संयोजन में सभी पत्रकारों को सपत्निक मंच पर आंमत्रित करते हुए मनोरंजन के पलों के बीच ढेर सारे उपहारों की बौछार की गयी। उपहार प्रायोजकों, आयोजन सहयोगियों के घरों से आई प्रतिनिधि महिलाओं ने 'अर्धांगिनियों' को दिए।     तीज महोत्सव 2.0 में ये रहे मुख्य रुप से सहयोगी       होटल राजमहल, लघु उद्योग भारती, लोट्स, रुम फ्रेशनर बनी हग, डिटर्जेंट बोटल बनी हग, बीकाजी, दर्मा वैदिक, परफ्यूम-डीयो बीरा, कला क्रिएशन, सिद्धी विनायक एन्टरप्राइजेज, भीखाराम चांदमल प्रायोजक, डीटीसी (डेवोटेड टू कस्टमर्स) सहयोगी रहे।     इन अतिथियों ने की शिरकत..       लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष व रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल राजमहल के निदेशक राजेश गोयल, महिला गृहिणी समाजसेविका सरिता गोयल, बनी हग से सी एण्ड एफ महेंद्र सोनी, रवि, ध्रुव व राजीव पुरोहित, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय से प्रो. विमला, कला क्रिएशन से डिम्पल गांधी, सिद्धि विनायक एन्टरप्राइजेज व परफ्यूम-डीयो बीरा से प्रदीप गांधी, आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता, उपनिदेशक जनसम्पर्क हरिशंकर आचार्य, महिला गृहिणी गंगा आचार्य, अर्हम् इंग्लिश एकेडमी से रमा-सुरेंद्र डागा, नीलम-महेश कुमार सेवग ने शिरकत की। वहीं अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की डॉ.   मेघना शर्मा ने ऑडियो संदेश भेजकर सभी को कार्यक्रम की बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक राजीव जोशी, रामरतन मोदी, सरजीत व राजेश रतन व्यास ने सभी का आभार जताया।     महिलाएं भी जमकर थिरकीं..       छोटीकाशी री सावन तीज महोत्सव 2.0 में अतिथि के तौर पर शामिल हुईं डॉ. विमला, आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति के साथ पत्रकार परिवार की महिलाओं के साथ कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने भी जमकर सामूहिक नृत्य कार्यक्रम में भाग लिया।


Join Whatsapp 26