छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल लेवल का ‘मेडिएशन’ ट्रेनिंग : प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया – Chhotikashi.com

छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल लेवल का ‘मेडिएशन’ ट्रेनिंग : प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया

                      पुणे के सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स एवं लंदन की रैडंक्स लिमिटेड के बीच एमओयू सामंजस्य करार                                         पुणे/लंदन। शिक्षा और बौद्धिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुणे स्थित निजी क्षेत्र में शिक्षा के विश्व स्तरीय संस्थान सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स एवं लंदन (यूके) की रैडंक्स लिमिटेड के बीच हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया और रैडंक्स लिमिटेड की संस्थापक एवं सीईओ डॉ. रेनू राज ने इस करार पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सूर्यदत्त की उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, डीन डॉ. प्रतीक्षा वाबळे और लॉ कॉलेज की कोऑर्डिनेटर प्रो. केतकी बापट मौजूद रहीं। प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने बताया कि इस करार से मध्यस्थता (मेडिएशन) और वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग का नया मंच तैयार होगा। इसके तहत रैडंक्स का 80 घंटे का ‘मेडिएशन फाउंडेशन ट्रेनिंग कोर्स’ संयुक्त रूप से सूर्यदत्त के छात्रों को उपलब्ध होगा। इससे भविष्य के मध्यस्थ, विधि विशेषज्ञ और शांति दूत तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, इस पहल से छात्रों को ग्लोबल ट्रेनिंग, इंटरनेशनल सर्टिफिकेट और प्रोफेशनल अवसर मिलेंगे। यह भारतीय युवाओं को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ‘मेडिएटर्स’ और ‘पीस लीडर्स’ बनाने की दिशा में अहम कदम है। रैडंक्स लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमा-पार मध्यस्थता और विवाद समाधान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है। डॉ. रेनू राज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मध्यस्थ, एसआरए-पंजीकृत विदेशी वकील और भारत की संसद की 2023 की ‘मेडिएशन बिल अमेंडमेंट कमेटी’ की सदस्य भी रह चुकी हैं। मध्यस्थता को जीवन-परिवर्तनकारी साधन के रूप में बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को देखते हुए सूर्यदत्त की ओर से वर्ष 2020 में उन्हें ‘सूर्यदत्त नेशनल अवॉर्ड’ से सम्मानित भी किया गया था। उल्लेखनीय है कि सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स बहुविषयक एकीकृत कैंपस है, जहां स्कूल से लेकर पीएचडी स्तर तक के कोर्स उपलब्ध हैं। प्रबंधन, आईटी, वाणिज्य, पर्यटन व आतिथ्य, इंटीरियर व फैशन डिजाइन, मीडिया, शिक्षा, कानून, साइबर सिक्योरिटी, फार्मेसी, फिजियोथेरपी, नर्सिंग, फिल्म मेकिंग, हेल्थ, फिटनेस और परफॉर्मिंग आर्ट्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा दी जाती है। प्रो. चोरडिया ने बताया कि मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर सूर्यदत्त हमेशा नए और उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करता है। आज पूरी दुनिया में विवाद निपटान में मध्यस्थता की अहमियत लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सूर्यदत्त में भी इंडस्ट्री-ओरिएंटेड, प्रैक्टिकल-बेस्ड वैल्यू-एडेड कोर्स जल्द शुरू किए जा रहे हैं। बकौल डॉ संजय, हम सभी प्राध्यापकों और छात्रों से अपील करते हैं कि वे इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान दें।


Join Whatsapp 26