बीबीएस की बहुप्रतीक्षित एलुमनाई मीट- ‘द री यूनियन’ 6 को, पूर्व छात्र परिवार सहित मिलेंगे – Chhotikashi.com

बीबीएस की बहुप्रतीक्षित एलुमनाई मीट- ‘द री यूनियन’ 6 को, पूर्व छात्र परिवार सहित मिलेंगे

                                            बीकानेर : बीकानेर बॉयज स्कूल (बीबीएस) में शनिवार, 6 सितम्बर को बहुतप्रतीक्षित एलुमनाई मीट- 'द री यूनियन' का आयोजन होगा। इस मीट के लिए अब तक 400 से अधिक पूर्व छात्रों ने पंजीकरण कराया है और परिवार सहित उपस्थिति के कारण यह संस्था 800-1000 तक पहुंचने की संभावना है। यह जानकारी शुक्रवार सांय एक पत्रकार सम्मेलन में बीबीएस के प्रबंधक फादर साजू ऑगस्टीन और प्राचार्य संदीप थॉमस ने संयुक्त रुप से दी। इस अवसर पर एलुमनाई समिति के सदस्य शाजू के.बी., सत्येंद्र झा, अभिषेक बोथरा और अंजनी कोचर भी मौजूद थे। बोथरा ने बताया कि यह स्कूल इतिहास में सबसे बड़े पुनर्मिलनों में से एक होगा, जहां पुराने विद्यार्थी फिर से मिलेंगे। यादों को ताजा करेंगे और अपने संस्थान की गौरवशाली परंपरा का जश्न मनाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के पूर्व प्राचार्य, प्रबंधक और शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे। जिससे यह आयोजन पीढिय़ों को जोडऩे वाला एक सच्चा संगम होगा। आयोजन का समन्वय शाजू के.बी., सत्येंद्र झा, अर्नोल्ड जोसेफ, अमित नायक और अभिषेक बोथरा कर रहे हैं ताकि यह अवसर सभी के लिए अविस्मरणीय बने। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र ही बीबीएस के वास्तविक राजदूत है। यह पुनर्मिलन केवल पुरानी यादों को संजोने का नहीं बल्कि अपने नायकों को सम्मान देने और आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करने का भी अवसर है। एलुमनाई मीट 2025 निश्चित रुप से एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जो यादों, मित्रताओं और बीबीएस की गौरवशाली विरासत को एक सूत्र में पिरोएगा। यह दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसी दिन (6 सितम्बर) को स्कूल के गौरव शहीद मेजर जेम्स थॉमस (पूर्व छात्र) का जन्मदिवस भी है, जिन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी थी। बोथरा व कोचर ने यह भी बताया कि स्कूल में पढ़े छात्र वर्तमान में सिंगापुर, यूएस, कैलिफोर्निया, कनाड़ा सहित अनेक देशों में भी सेवाएं दे रहे हैं।


Join Whatsapp 26