चण्डावलनगर संघ की मीटिंग स्नेहमिलन सहित अनेक निर्णय लिए – Chhotikashi.com

चण्डावलनगर संघ की मीटिंग स्नेहमिलन सहित अनेक निर्णय लिए

                                            बेंगलूरु। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक ट्रस्ट एवं संघ चण्डावलनगर पाली जिला की आम सभा बेंगलूरु गांधीबजार के इलायची रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान चण्डावल नगर में 27 तथा 28 दिसम्बर 2025 को स्नेह मिलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया एवं साथ ही चण्डावल के महावीर भवन (स्थानक) के नवीनीकरण का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी सदस्यगण ने बढचढ कर भाग लिया। इसमें और नये ट्रस्टी भी बनाये गये। अध्यक्ष सज्जनराज बाफना ने उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। मन्त्री भंवरलाल गादिया ने संचालन किया। सभी का धन्यवाद कोषाध्यक्ष हस्तीमल बाफना ने दिया।


Join Whatsapp 26