
बेंगलूरु। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला यहां बेंगलूरु में अल्प प्रवास के लिए रुके, वे तिरुपति जा रहे थे। कुछ समय तक के अल्प प्रवास के दौरान राज भवन में राजस्थानी प्रवासी समाज के अनेक विशिष्ट गणमान्य लोगों ने उनसे शिष्टाचार भेंट की एवं स्वागत सत्कार भी किया। साउथ वेस्टर्न रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता अश्विन सेमलानी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला को प्रवासीजनों द्वारा अपनी कर्मभूमि एवं जन्मभूमि राजस्थान के गांव कस्बों आदि में कराए जाने वाले विविध सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों की जानकारी भी दी गई। जिसकी बिरला ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सराहना की। उन्होंने बताया कि राजस्थान स्थित श्री विमलनाथ जैन संघ बिठूड़ा पिरान के अध्यक्ष रमेश जे कोठारी ने भामाशाहों एवं अपने परिवार के द्वारा सामूहिक सहयोग से हुए कार्यों से अवगत कराते हुए आगामी दिनों में उन्हें संघ के एक कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत करने हेतु आमंत्रण का निवेदन भी किया। श्रीवरकाना पार्श्वनाथ जैन तीर्थ पेढ़ी के अध्यक्ष रमेश कुमार कोठारी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता विशाल बोहरा व भानु प्रकाश ने बेंगलूरु से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा प्रवासी लोगों के साथ-साथ सर्व समाज के लिए विविध क्षेत्रों में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया।