
बेंगलूरु। यहां पर जेसी रोड स्थित जैन कॉलेज में भारतीय जैन संगठना (बीजेएस) बेंगलूरु रीजन के विजयनगर चैप्टर, चामराजपेट चैप्टर एवं फ्रेज़र टाउन चैप्टर द्वारा “परिवर्तन 2.0 – एक संवाद यात्रा” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन पाठशालाओं में शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को गुरु सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर सांखला, राष्ट्रीय सचिव दिनेश पालरेचा, राष्ट्रीय प्रमुख ओमप्रकाश लूणावत, राष्ट्रीय प्रमुख साधु–साध्वी सर्व सम्प्रदाय श्रीपाल खेमलापुरे, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष किशोर रुणवाल, महासचिव प्रकाश गोलेचा, उपाध्यक्ष हीराचन्द कलमानी, सचिव शर्मिला मेहता, अनिता कोठारी, सुनील लोढ़ा, बेलगावी प्रमुख अरूण येलगुद्री, मैसूरु क्षेत्र अध्यक्ष सुखराज विनायकिया, बेंगलूरु क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश कानूँगा तथा क्षेत्र सचिव आशीष भंसाली सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सामाजिक क्षेत्र में अनेक संस्थाओं में सक्रिय एवं क्रियाशील यूथ सेलिब्रिटी सुनील एस लोढ़ा ने बताया कि इस दौरान अपने उद्बोधन में नंदकिशोर सांखला ने जैन समाज में बढ़ती वैवाहिक समस्याओं सहित विभिन्न सामाजिक चुनौतियों पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि बीजेएस किस प्रकार हर सामाजिक समस्या को अपनी समझकर समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। सभी अतिथियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में बीजेएस लेडीज विंग, बीजेएस पार्क वेस्ट तथा बीजेएस वीवी पुरम का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन नेहा चौधरी ने किया।बीजेएस के सभी चैप्टरों के अध्यक्ष, सचिव आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।