
बेंगलूरु। विगत दिनों कर्नाटक सरकार द्वारा संपन्न विधान परिषद सदस्यों की नियुक्तियों में स्थान पाने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निकटतम सहयोगी एवं पार्टी के समर्पित नेता एफएच जक्कप्पनवर से जैन समाज के प्रतिनिधियों ने औपचारिक भेंट की। साथ ही उनकी इस नियुक्ति पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सत्कार भी किया। इस दौरान दक्षिण पश्चिम रेलवे के जोनल सदस्य एवं प्रधानमंत्री 15 सूत्री योजना के सदस्य हुबली के महेंद्र सिंघी ने जक्कप्पनवर को बधाई देते हुए कर्नाटक की जनता के प्रति उनके द्वारा किये गये कार्यों का बखान किया तथा राजनैतिक क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहने की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जीतो केकेजी जोन के मीडिया व माइनॉरिटी संयोजक सिद्धार्थ बोहरा ने नव नियुक्त एमएलसी से कर्नाटक सरकार द्वारा शीघ्र जारी होने वाली सरकारी निगम-बोर्ड के निदेशकों की सूची में जैन समाज से ज्यादा से ज्यादा अभ्यार्थियों को सम्मिलित करवाने का अनुरोध किया। बोहरा ने उनके उज्जवल राजनैतिक भविष्य की शुभ कामना भी दी। बेंगलूरु रेलवे मंडल सदस्य अश्विन सेमलानी ने जक्कप्पनवर से जैन समाज के राजनीति में आगे बढ़ाने में सहयोग एवं समर्थन का आग्रह किया तथा विभिन्न राजनैतिक नियुक्तियों में जैन समाज के लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही। एमएलसी जक्कप्पनवर ने जैन समाज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जैन समाज का अमूमन व्यापारिक एवं सामाजिक गतिविधियों में ज्यादा झुकाव रहता है परंतु समय की मांग को देखते हुए अब राजनैतिक क्षेत्र में भी बढ़ना आवश्यक हो गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजनीति में आगे बढ़ने के इच्छुक जैन युवाओं को वे हरसंभव सहायता करेंगे।