राकेश किशोर के खिलाफ मामला दर्ज करे केंद्र सरकार : गोपालदादा तिवारी – Chhotikashi.com

राकेश किशोर के खिलाफ मामला दर्ज करे केंद्र सरकार : गोपालदादा तिवारी

  पुणे। जाति-धर्म की कट्टरता में अंधा व्यक्ति 'सनातन धर्म' का जाप करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में 'देश के मुख्य न्यायाधीश' पर जूते फेंककर निंदनीय हमला करने की कोशिश तथा शर्मनाक चेष्टा करता है.. तो क्या वह लोकतांत्रिक आजाद भारत की 'न्याय व्यवस्था' के कारण ही बन पाये राम मंदिर निर्माण के इतिहास को तथा न्याय व्यवस्था के योगदान को भूल जाता है ? यह संतापजनक सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने दिये प्रेस बयान में व्यक्त किए। अपने वक्तव्य में उन्होंने आगे कहा कि, 450 वर्ष पुराने प्रलंबित 'राम मंदिर-बाबरी मस्जिद' विवाद आखीरकार स्वतंत्र और गणतांत्रिक भारत के निर्माण के बाद ही लोकतंत्र का तीसरा स्तंभ कहलानेवाली 'न्याय व्यवस्था' के कारण ही शांतिपूर्ण तथा कानूनी ढंग से बन पाया। निश्चित ही यह स्वतंत्र भारत के लोकतंत्र की खूबी है। हालाँकि, यह बड़े आश्चर्य की बात है कि 'सनातन धर्म' का ढोल पीटने वाली विकृति से ग्रस्त प्रवृत्ति को यह दिखाई या समझ में नहीं आता। कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल दादा ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश पर जूते फेंकने का निंदनीय प्रयास 'तथा लोकतांत्रिक देश की संवैधानिक न्याय व्यवस्था' पर हमला है। प्रधानमंत्री तथा सत्तापक्ष को सिर्फ ट्वीट के माध्यम से विरोध जताने से रुकना नहीं चाहिए, बल्कि ‘न्याय व्यवस्था’ को जातिगत धार्मिक कट्टरतावादी ताकतों के माध्यम से दबाने का प्रयास करने वाले राकेश किशोर जैसे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके ‘न्याय व्यवस्था के प्रति सम्मान और आदर का कृतिशील प्रमाण देना चाहिए। यह पुरजोर मांग भी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने की है।


Join Whatsapp 26