
महावीर इंटरनेशनल बैंगलोर के अध्यक्ष बने सिसोदिया, पिरगल महासचिव एवं भूरट कोषाध्यक्ष मनोनीत
बेंगलूरु। महावीर इंटरनेशनल बैंगलोर सेंटर की यहां गोडवाड़ भवन में चेयरपर्सन भारती छाजेड की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई। इस आम सभा में आगामी दो वर्ष 2025-2027 के लिये सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन कर नए पदाधिकारियों की घोषणा की। महावीर इंटरनेशनल बैंगलोर के अध्यक्ष पद पर विजय राज सिसोदिया को जिम्मेदारी दी गई। सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुने जाने के बाद सिसोदिया ने आशिक पिरगल को महासचिव, मनोज बाफना, दिनेश लोढ़ा, कमल पुनमिया को उपाध्यक्ष व पदम भूरट को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। साथ ही नवनियुक्त अध्यक्ष सिसोदिया ने रमेश दक, सुशील तलेसरा, भेरूमल भंडारी, अनिल संकलेचा एवं कैलाश संकलेचा को सलाहकार बनाने की एवं शीघ्र ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम करने की घोषणा भी की।
