
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की चेयरमैन सिंघी की अध्यक्षता में 7वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न
“जीएसटी उत्सव” मनाने का निर्णय, पीएम मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ संकल्प को प्रत्येक व्यापारी तक पहुंचाएंगे
नई दिल्ली। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (एनटीडब्ल्यूबी) की 7वीं बोर्ड बैठक राजधानी के वाणिज्य भवन में चेयरमैन सुनील सिंघी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में भारत सरकार में संयुक्त सचिव, उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग संजीव कुमार ने चेयरमैन सुनील सिंघी को उनके द्वितीय कार्यकाल के लिए बधाई दी। उन्होंने बोर्ड सदस्यों के सतत प्रयासों और व्यापारी समुदाय के हितों को सशक्त बनाने के लिए उनके योगदान की भी सराहना की। इस दौरान चेयरमैन सुनील सिंघी ने अपने संबोधन में हाल ही में लागू नेक्स्ट जेन.–जीएसटी 2.0 सुधारों की प्रशंसा की, जो 22 सितंबर 2025 से प्रभावी हुए। उन्होंने बताया कि देशभर में व्यापारी समुदाय द्वारा मनाया गया “जीएसटी बचत उत्सव” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है, जिनके परिवर्तनकारी निर्णयों से उपभोक्ताओं और व्यापारियों को महत्वपूर्ण राहत और बचत मिली है। इस दौरान सिंघी ने यह भी बताया कि पिछले 100 दिनों में “स्वदेशी अपनाओ” अभियान के अंतर्गत देशभर में लगभग 1100 कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किए गये। जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। इस मौके पर कर्नाटक राज्य से बोर्ड के सदस्य प्रकाश पिरगल ने भारत सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती के निर्णय की सराहना की, उन्होंने इसे व्यापारी जगत तथा आम जनता के लिए स्वागतयोग्य कदम बताया। इस अवसर पर बोर्ड ने भी पूरे देशभर में “जीएसटी उत्सव” मनाने का निर्णय लिया। बैठक का एक प्रमुख विषय "वोकल फॉर लॉकल" पहल रहा। इस अवसर पर “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है” पोस्टर का विमोचन किया गया, जो पीएम मोदी के स्वदेशी उत्पादों को गर्वपूर्वक अपनाने और प्रदर्शित करने के संदेश को आगे बढ़ाता है। सभी सदस्यों ने इस अभियान के राजदूत बनकर इसे देशभर में व्यापक रुप से प्रसारित करने का संकल्प लिया। बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि आयकर में ₹12 लाख तक की कर छूट देकर आम जनता और व्यापारियों को महत्वपूर्ण राहत प्रदान की गई है। अंत में, प्रकाश पिरगल ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ संकल्प को प्रत्येक व्यापारी तक पहुंचाना और उसे अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाना ही हम सबका लक्ष्य है।
